सागर विधानसभा क्षेत्र में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की चरण पादुका यात्रा का अंबेडकर मूर्ति भगवान गंज से हुआ शुभारंभ

सागर विधानसभा क्षेत्र में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की चरण पादुका यात्रा का अंबेडकर मूर्ति भगवान गंज से हुआ शुभारंभ

सागर। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वीकृत देश के प्रथम संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का 100 करोड़ रूपए की लागत से भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास करने पधार रहे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पूर्व सागर विधानसभा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की चरण पादुका यात्रा का भव्य शुभारंभ अंबेडकर मूर्ति भगवान गंज से किया गया । यात्रा के शुभारंभ में सांसद  राज बहादुर सिंह, विधायक  शैलेंद्र जैन , गौरव सिरोठिया, महापौर  संगीता तिवारी, निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के चरण पादुका एवं रथ पर स्थित उनके चित्र का पूजन माल्यार्पण एवं आरती उतारकर यात्रा का शुभारंभ किया।  ,इसके बाद बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यात्रा भगवानगंज, विट्ठलनगर होते हुए गुरुगोविंद सिंह वार्ड पहुंची। विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने पूरे रास्ते नंगे पैर चरण पदुकाओ को सिर पर रखकर चले। लोगों ने बड़े सम्मान और धार्मिक भाव से चरण पादुका का पूजन किया। इस दौरान सभी लोगों को 12 अगस्त को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया यात्रा का समापन विट्ठलनगर वार्ड स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर में आरती कर किया गया। विधायक श्री जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर निर्माण का संकल्प लिया है। उस संकल्प की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सागर आ रहे हैं। 12 अगस्त को ग्राम ढाना हवाई पट्टी पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सभी को कार्यक्रम में पहुंचकर इस महा यज्ञ में अपनी आहुति देनी है। उन्होंने कहा कि संत किसी समाज विशेष के नही होते वह पूरे समग्र समाज के है,संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज किसी समाज के नहीं है हम सभी के है,सभी से आग्रह है कि जाति बंधन तोड़कर बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे। कल की यात्रा दोपहर 3 बजे तुलसीनगर,सुभाषनगर एवं शास्त्री वार्ड में आयोजित की जाएगी।जिसका एकत्रीकरण स्थल विश्व भारती स्कूल के पास से किया जाएगा।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top