होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

हिंदू राष्ट्र का नारा बुलंद करने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का छिंदवाड़ा में भव्य स्वागत 

हिंदू राष्ट्र का नारा बुलंद करने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का छिंदवाड़ा में भव्य स्वागत  छिंदवाड़ा। हिंदू राष्ट्र का नारा ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

हिंदू राष्ट्र का नारा बुलंद करने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का छिंदवाड़ा में भव्य स्वागत 

छिंदवाड़ा। हिंदू राष्ट्र का नारा बुलंद करने वाले बागेश्वर धाम सरकार की छिंदवाड़ा और कमलनाथ की ओर से किया गया स्वागत कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व को मजबूती दे रही है। धीरेंद्र शास्त्री चार्टर्ड फ्लाइट से इमलीखेड़ा स्थित हवाई पट्टी पर दोपहर 12 बजे पहुंचे। वहां सांसद नकुल नाथ के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। शहनाई लॉन तक भीड़ लगी थी। नागपुर रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों को काफी परेशानी भी हुई। धीरेंद्र शास्त्री सीधे एफडीडीआी और अशोक लीलैंड के ड्राइविंग स्कूल पहुंचे। उन्होंने वहां ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षणार्थियों से मुलाकात की। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य रामकथा तीन दिन चलेगी। रविवार को उनका दिव्य दरबार लगेगा। इस दौरान वे लोगों की समस्या के समाधान देते नजर आएंगे। एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किया गया है। छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम देखने पहुंचे हैं।

RNVLive

Total Visitors

6190726