आज नारद जयंती पर संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह 2019-20 का हुआ आयोजन
मप्र सागर–/ समारोह में आयोजित संगोष्ठी में विषय था तकनीकी के बदलते दौर में पत्रकारों के दायित्व व चुनौतियां इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नेशनल न्यूज संस्थान NDTV के डिप्टी एडिटर सूर्यकांत पाठक, मुख्य अतिथि शिक्षाविद् एवं व्यंगकार डॉ. सुरेश आचार्य विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग प्रो. ललित मोहन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघचालक डॉ. गौरीशंकर चौबे ने की।
सभी वरिष्ठ सम्मानियों ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम को संस्कृति विद् श्री गोवर्धन पटैरिया ने भी संबोधित किया।
पत्रकारिता में बेहतर योगदान के लिए शिवा पुरोहित- इलेक्ट्रानिक मीडिया…
गजेंंद्र ठाकुर- सोशल/न्यूज मीडिया…
पृथ्वी सिंह- प्रिंट मीडिया …
राहुल श्रीवास्तव- प्रेस फोटोग्राफर…
हेमंत जैन खुरई ग्रामीण क्षेत्र प्रिंट मीडिया.. सम्मानित हुए
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष द्विवेदी ने किया व आभार अभिषेक साहू ने माना।
नारद जयंती समारोह समिति के सम्मानीय वरिष्ठ सदस्य/संयोजक
अनिल अवस्थी,शैलेंद्र ठाकुर, एडवोकेट सुदीप सोनी, अंबिका यादव, मुुकेश जैन ढाना, नवीन तिवारी, लक्ष्मीनारायण तिवारी, उमेश दक्ष, विनोद आर्य, उपस्थित रहे।
गजेंद्र ठाकुर ✍️ 9302303212