विधायक बोले हीरोइन के गाल की तरह चिकनी सड़क बनवाएंगे 

विधायक बोले हीरोइन के गाल की तरह चिकनी सड़क बनवाएंगे 

दमोह।  जबेरा विधानसभा से विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने अपने क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सड़क हीरोइनों की गाल की तरह चिकनी बनेगी। उन्होंने इस दौरान लालू प्रसाद यादव के उस बयान का उदाहरण दिया, जिसमें लालू ने कहा था कि वो हेमा मालिनी की गाल की तरह चिकनी सड़के बनवाएंगे। साथ ही हीरोइन कटरीना कैफ को लेकर कहा, वो पुरानी हो गई है।विधायक विकास यात्रा के तहत अपने क्षेत्र के कलहरा गांव की एक सड़क निर्माण के भूमि पूजन में पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके क्षेत्र की सड़क खूब चिकनी बनेगी। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा जैसे लालू यादव ने कहा था कि मुझे मुख्यमंत्री बनाओ में हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी सड़क बना दूंगा, अब हेमा मालिनी का समय तो निकल गया, लेकिन सड़क अच्छी चिकनी बनेगी, जो देखने लायक होगी। विधायक का ये वीडियो 3 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बताते हैं कि विधायक ने क्या कहा ।

वीडियो में जबेरा विधायक कह रहे हैं कि लालू से पूछा था कि तुम्हारी यहां की रोड कैसी हैं, तो उनने कहा कि गड्ढे ही गड्ढे हैं। आप हमें मुख्यमंत्री बनाओ, तो हम सड़कें हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी कर देंगे। हेमा मालनी का समय तो चला गया है। ये अच्छी चिकनी रोड बनेगी। फिर विधायक ने कहा कि अभी कौन सी हीरोइन अच्छी चल रही है, तो किसी ने कैटरीना कैफ का नाम ले दिया, जिस पर विधायक धर्मेंद्र सिंह ने कहा- कैटरीना कैफ भी पुरानी हो गई है। फिर उन्होंने कहा कि कहने का मतलब है कि यह रोड बहुत अच्छा बनेगा। आप सोच भी नहीं सकते। इसके बाद ठेकेदार को बुलाकर वर्क आर्डर जारी होने और रोड का काम जल्दी लगाने की बात कही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top