भारतीय वायु सेना अग्निवीर के लिए आवेदन 17 अगस्त तक, यहां करे आवेदन
सागर। भारतीय वायु सेना (अग्निवीर) के लिए आवेदन ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। इच्छुक आवेदक बेवसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते है। युवा जिनका जन्म 27 जून 2003 से 27 दिसम्बर 2006 (दोनो तिथियो को संम्मलित करते हुये) के मध्य हुआ है, ऐसे युवा आवेदन करने के लिये पात्र है। शैक्षणिक योग्यता तथा विज्ञापन संबंधी जानकारी भारतीय सेना भर्ती की उपरोक्त बेबसाइट अथवा निम्न क्यू आर कोड से प्राप्त की जा सकती है।