निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए चुनाव सपन्न कराएं- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य
पूरी ईमानदारी निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, पुलिस आपके साथ- पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी
सागर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव संपन्न कराएं। उक्त विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी, मास्टर ट्रेनर वाय.पी. सिंह, रमाकांत मिश्रा, अखिलेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को संपन्न कराने के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए संपन्न कराएं। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर के समस्त मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें और प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि समस्त मतदान केंद्रों की स्थिति में मुख्य रूप से शौचालय, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, मतदान केंद्र पर दो दरवाजे, रैंप आदि अभी से देखें एवं न होने की स्थिति में व्यवस्था कराएं। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान केंद्रों एवं संबंधित ग्राम में जाकर ग्रामवासियों से चर्चा करें और वहां की समस्त परिस्थितियों से अवगत हो। जिससे कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आप सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं और आप के अधीन अनेक शक्तियां हैं। उन शक्तियों का भी प्रयोग करते हुए निर्वाचन शांतिपूर्ण निर्विघ्न रुप से संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि आप लगातार मतदान केंद्रों की जानकारी भी प्राप्त करें एवं पुलिस अधिकारियों एवं स्थानीय ग्रामवासियों से समन्वय बनाकर संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी ईमानदारी निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न कराएं। पुलिस आपके साथ हर समय मौजूद रहेगी। जहां भी कोई स्थिति कानून व्यवस्था की बनती है तत्काल मुझे या संबंधित थाना प्रभारी को बताएं। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर अपने अपने पास रखें जिससे कि सभी आपस में एक दूसरे को जानकारी दे सकें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील,अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ में वीडियो कैमरे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समस्त मतदान केंद्रों के संबंधित ग्रामों में आदतन अपराधियों एवं अन्य प्रकार की व्यक्तियों की अभी से जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार व्यवस्था की जाएगी। साथ में स्थानीय स्तर पर भी आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर वाय.पी. सिंह एवं रमाकांत मिश्रा ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों का बिंदुवार जानकारी दी एवं कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा दी जाने वाली मार्गदर्शिका का अभी से अध्ययन कर लें, जिससे कि निर्वाचन के समय आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो सके।