जिला शहर कांग्रेस ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी घोषित

Sagar: जिला शहर कांग्रेस ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी घोषित

सागर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर शहर में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक क्र. 2 कार्यकारणी घोषित कर सक्रिय लोगो को संगठन में जिम्मेदारी सौपी गई है । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान द्वारा अनुमोदन के लिए भेजी गई सूची ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय कमलनाथ जिला संगठन की प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल एवं सह प्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी की सहमती से एवं प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह के अनुमोदन के बाद जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कार्यकारणी घोषित की है ।

संगठन में नवनियुक्त सभी पदाधिकारीयों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र आपना पदभार ग्रहण कर संगठन की अपेक्षा के अनुरूप जनता के बीच कार्य करे ।

ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में कोषाध्यक्ष अजय जैन बंडा को नियुक्त किया गया है ।

ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में उपाध्यक्ष विजय छत्तानी, जगदीश अहिरवार, शीतल अहिरवार, अजित जैन, मजहर हाशमी, राजा राईन, इवरान खान, श्रीदास रैकवार, जिबरील खान, हनी यादव को नियुक्त किया गया है ।

ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में महामंत्री रोहित जाटव, अभिषेक चौधरी, अजय जाटव, संजय राय, रवि साहू, शम्भू साहू, साजिद कुरैशी, संदीप साहू को नियुक्त किया गया है ।

ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में सचिव रूपेश साहू, पुष्पेन्द्र जैन, अभिषेक चौधरी, अनिल जाटव, रोहित जाटव, कमलेश पटैल, नितेस पटैल, रोहित पटैल को नियुक्त किया गया है ।

ब्लॉक क्र. 2 की कार्यकारणी में कार्यकारणी सदस्य दयाल दास चावड़ा, शोहिव मोमिन, गंगाराम, साजिद, नाथूराम, पवन जाटव, अनिल, कल्लू पटैल, रोहित जाटव, इसरार खान को नियुक्त किया गया है ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top