जिला शहर कांग्रेस सागर के ब्लॉक क्र. 1 की कार्यकारणी घोषित

जिला शहर कांग्रेस सागर के ब्लॉक क्र. 1 की कार्यकारणी घोषित

सागर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर शहर में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक क्र. 1 कार्यकारणी घोषित कर सक्रिय लोगो को संगठन में जिम्मेदारी सौपी गई है । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण विश्वकर्मा द्वारा अनुमोदन के लिए भेजी गई सूची ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय कमलनाथ जी जिला संगठन की प्रभारी श्रीमती अंजू बघेल एवं सह प्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी की सहमती से एवं प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह के अनुमोदन के बाद जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कार्यकारणी घोषित की है । संगठन में नवनियुक्त सभी पदाधिकारीयों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र आपना पदभार ग्रहण कर संगठन की अपेक्षा के अनुरूप जनता के बीच कार्य करे ।

ब्लॉक क्र. 1 की कार्यकारणी में कोषाध्यक्ष राजू पटैल को नियुक्त किया गया है ।

ब्लॉक क्र. 1 की कार्यकारणी में उपाध्यक्ष श्री आलोक प्यासी,  मुन्नी बेगम,  उमाकांत श्रीवास्तव,  राजू रैकवार,  मुन्नालाल यादव को नियुक्त किया गया है ब्लॉक क्र. 1 की कार्यकारणी में महामंत्री  उमेश पटैल,  संजय रैकवार,  अतीव खान,  राजीव जैन, कुशल यादव,  रीतेश विश्वकर्मा,  जमील खान को नियुक्त किया गया है ।

ब्लॉक क्र. 1 की कार्यकारणी में सचिव श्री जीशान अली, मों. कैफ, श्री राहुल विश्वकर्मा, श्री वीरेंदर जोगी, श्री अनुराग मांझी, श्री दवेन्द्र यादव, श्री राजेश ठाकुर, श्री सोहेब खान, श शब्बू मासाब, महेंद्र तिवारी को नियुक्त किया गया है ।

ब्लॉक क्र. 1 की कार्यकारणी में कार्यकारणी सदस्य  मनीष यादव,  किशन ठाकुर,  निखिल यादव,  मनीष अब्राहिम,  मनोज पाण्डेय,  अनस रंगरेज, शिवांश रावत,  गौरव पाण्डेय, विकाश विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र यादव, पप्पू यादव, अजय ठाकुर,  भानू प्रताप राजपूत,  विशाल चौरसिया को नियुक्त किया गया है ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top