लोकायुक्त पुलिस ने जिला कोषालय के बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
रायसेन। भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने रायसेन जिला कोषालय के बाबू नवीन विश्वकर्मा को 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बाबू ने सेवानिवृत्त शिक्षक दुर्गा प्रसाद राय से एनपीएस की राशि निकलने के नाम पर 10 हजार की मांग की थी। शिक्षक दिव्यांग है, तो बाबू रिटायर्ड शिक्षक से 8 हजार देने की बात की। शिक्षक ने पहले 4 हजार दिए फिर एक हजार और आज सोमवार को बाबू को 3 हजार लेते हुए भोपाल लोकायुक्त टीम ने कार्यालय में पकड़ लिया। कार्रवाई से जिला कोषालय में हड़कंप मच गया और सभी कर्मचारी अपनी कुर्सी छोड़ बाहर खड़े हो गए। फरियादी दुर्गा प्रसाद राय (62) वर्षीय निवासी हरीपुरा विदिशा जो रायसेन जिले के शासकीय प्राथमिक शाला चिरौली में पदस्थ थे। 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हुए थे जिनका एनपीएस अंशदान का प्रकरण रायसेन जिला कोषालय में लंबित था। फरियादी शिक्षक दुर्गा प्रसाद राय के बेटे मनोज राय ने कार्रवाई के दौरान ही पिता को माला पहनाई उसने कहा कि पिता ने बहुत अच्छा काम किया है। इससे जिले में भ्रष्टाचार कम होगा आगे लोगों को सीख मिलेगी पैसे का लेन देन बंद हो इसीलिए उसने अपने पिता को माला पहनाई है।