सागर में सड़क हादसा , बाइको की भिड़ंत में वृद्ध की हुई मौत
सागर। राहतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइकों की भिड़ंत में एक वृद्ध की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच करते हुए टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार रमेश कुशवाहा और खिलान अहिरवार दोनों निवासी डाबरी बाइक पर सवार होकर राहतगढ से अपने घर ग्राम डाबरी जा रहे थे। बाइक रमेश चला रहा था। तभी भोपाल-सागर रोड पर मंगलम ढाबा के सामने भोपाल की ओर से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 जेडएफ 0508 के चालक ने तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए टक्कर मार दी। बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में रमेश कुशवाहा और खिलान अहिरवार घायल हुए। घटना देख मौके पर राहगीर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घायलों को राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान खिलान पुत्र उमराव अहिरवार उम्र 60 साल निवासी डाबरी की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। मर्ग कायम कर मामला जांच लिया
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना में घायल रमेश के बयान लिए। इसके अलावा परिवार वालों के बयान लिए गए। बयानों में उन्होंने बताया कि सामने से आ रहे बाइक चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मृतक की बाइक को टक्कर मारी थी। मर्ग जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बाइक क्रमांक MP 20ZF 0508 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।