मध्यप्रदेश में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति ,घोषणा पत्र समिति और जिला संयोजकों की घोषणा
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुटी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने चुनाव प्रबंधन समिति,घोषणा पत्र समिति और जिला संयोजकों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व वाली चुनाव प्रबंधन समिति में सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय जैसे सीनियर नेताओं समेत 21 नेताओं को जगह मिली है। इसमें 5 आमंत्रित सदस्य है।पूर्व मंत्री जयंत मलैया को घोषणा समितिका प्रमुख और प्रभात झा को सह प्रमुख बनाया गया है। इस समिति में 19 सदस्य है। इसके अलावा सभी जिलों के लिए संयोजकों की घोषणा भी की गई है।
चुनाव प्रबंधन समिति में बुंदेलखंड के सागर जिले से दो मंत्रियों भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत को जगह मिली। लेकिन बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को न तो चुनाव प्रबंधन समिति में रखा गया और न ही घोषणा-प [-पत्र समिति में जगह मिली। हालांकि संगठन के नेताओं का दावा है कि अभी और नेताओं को जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
भाजपा की चुनाव प्रबंधन की सूची
भाजपा की घोषणा पत्र सूची
भाजपा के जिला संयोजको की सूची