किन्नरों ने तांत्रिक पूजा के बहाने 12 लाख के जेवर पर किया हाथ साफ 

किन्नरों ने तांत्रिक पूजा के बहाने 12 लाख के जेवर पर किया हाथ साफ 

छिंदवाड़ा। चांद में रहने वाले मनोज चौरसिया के यहां चार किन्नरों ने तांत्रिक पूजा के बहाने 12 लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीआइ अभिषेक उपाध्याय के मुताबिक मामला 24 जुलाई का है। नगर में रहने वाले मनोज चौरसिया और उनकी पत्नी अपर्णा चौरसिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि चार किन्नरों ने उनके यहां तांत्रिक पूजा करने के बहाने लाखों रुपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। मनोज चौरसिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चार दिन पहले वह किन्नर अकेला आया था, तब पत्नी से उसने पूछा कि आप परेशान दिख रहे हो तो उन्होंने बताया कि मेरे पति का स्वास्थ्य खराब रहता है। उसने कहा कि आपके घर में पूजा करना पड़ेगी, इसके लिए मेरे गुरु को लाना पड़ेगा, जो उज्जैन में रहते हैं। इस प्रकार सुबह 11 बजे चार किन्नर आए, इनमें से एक वह भी था। उसके साथ आए तीन अन्य किन्नरों में से एक अपने आप को गुरु बता रहा था। पीड़ित मनोज चौरसिया ने बताया कि किन्नरों ने पूजा के लिए चावल, पानी और अगरबत्ती लाने के लिए कहा तो मैंने सामान लाकर दिया, फिर उन्होंने टीका लगाकर पानी को मुझे और मेरी पत्नी को चरणामृत कहकर पीने के लिए दिया, जिसे हम दोनों ने पी लिया। उसके बाद उन्होंने कहा कि आपके यहां पीली पूजा (जेवरों की पूजा) करना पड़ेगी। पानी पीने से हम लोग उनके वशीभूत हो गए और वह जैसा कहते गए हम वैसा करने लगे। उन्होंने सारे जेवर बुलवाकर चावल के साथ रखकर पोटली बनवाई, फिर पूजा करके वहीं रख दिए और कहने लगे हम आधा घंटे में दूसरे जजमान के यहां से आते हैं। पुलिस के मुताबिक मनोज चौरसिया ने बताया कि थोड़ी देर बाद किन्नर दोबारा पूजा करने के लिए उनके घर आए और पूजा कराने के बाद दो पोटली वहां पर रख दी। बाद में एक पोटली को 9 दिन तक खोलकर न कहने की बात कहकर चले गए। जब उनके परिवार को शक हुआ तो उन्होंने पोटली खोलकर देखी तो उसमें सिर्फ चावल रखे थे। पीड़ित मनोज चौरसिया ने बताया कि किन्नरों ने लगभग 12 लाख रुपये के जेवर चुरा लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top