MP : खेत में मोटर चलाते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
दतिया। कुम्हेड़ी गांव में बुधवार देर शाम करीब 7 बजे कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। गुरुवार सुबह जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना को लेकर गांव में गमगीन माहौल है। कुम्हेड़ी गांव निवासी हीरा पिता राधेश्याम चौरसिया (35) की करंट लगने से मौत हो गई। हिरा के बड़े भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि कृषि कार्य के दौरान पानी की मोटर चलाते वक्त करंट लगने से नरेश की मौत हो गई। बताया गया है कि, युवक गांव में खेती का काम करता है।