डेयरी विस्थापन कार्य में पशु जप्त, केषवगंज वार्ड स्थित बद्री यादव की डेयरी की भैसों को जप्तकर कर गोशाला भेजा गया
जप्त किये गये प्रत्येक जानवर पर लगेगा 1 हजार रूपये जुर्माना, नगरदण्डाधिकारी, सहायक आयुक्त ने डेयरी संचालकों को सख्त कार्यवाही करते हुये शीघ्र डेयरी बाहर करने की हिदायत दी
सागर। सागर नगर को स्वच्छ बनाने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्रवाई प्रतिदिन की जा रही है जिसके तहत बुधवार को कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार नगरदण्डाधिकारी राजेश सिंह, सहायक आयुक्त राजेश राजपूत, आनंदमंगल गुरू एवं डेयरी विस्थापन टीम ने सख्त कार्यवाही करते हुये केषवगंज वार्ड स्थित बद्री यादव की डेयरी की 4 भैसों को जप्तकर गौशाला केन्द्र में भेजा गया। इसके अलावा तहसीली गुड्डू यादव के 10 पशु नगर निगम के वाहन द्वारा तालचिरी गांव शिफ्ट किये गये।
नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा है कि जिन पशुपालको ने अभी तक अपने पशुओं को डेयरी विस्थापन स्थल रतौना में अथवा शहर से बाहर अभी तक शिफ्ट नहीं किया है वे भी जल्दी से जल्दी अपने पशुओं को शहर से बाहर शिफ्ट कर लें और नगर विकास में सहभागी बनें। उन्होने डेयरी विस्थापन कार्य में लगे सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिये है कि कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित वार्ड के जोन प्रभारी, सफाई दरेागा एवं उपयंत्री के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी।
सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत ने बताया कि डेयरी विस्थापन योजना के तहत् पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से प्रतिदिन डेयरियों को शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत् कई डेयरी संचालकों द्वारा सहयोग कर शहर हित को दृष्टिगत रखते हुये अपनी डेयरियों को शहर से बाहर अथवा विस्थापन स्थल रतौना में षिफ्ट कर लिया है तथा कई डेयरी संचालकों ने अपनी डेयरियॉ शिफ्ट करने हेतु समय की मांग की थी समयअवधि निकल जाने तथा बार-बार हिदायत देने के बाद भी वे अपने जानवरों को शहर से बाहर नहीं ले जा रह है ऐसे डेयरी संचालकों के पषुओं को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत् केषवगंज वार्ड से एक डेयरी की 4 भैसों को जप्त करने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि जिन डेयरी संचालकों के पषुओं को जप्त किया जायेगा उन्हें प्रति जानवर 1 हजार रूपये जुर्माना देना होगा। बुधवार को नगर निगम की टीम द्वारा तिलकगंज वार्ड पहुॅचकर चुन्नी पटैल, जित्तू यादव, प्रीतम ठाकुर एंव दिन्नू यादव को सख्त हिदायत दी कि वे अपने-अपने पषुओं को शहर से बाहर शिफ्ट कर लेंवे अन्यथा उनके पशुओं को जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।
कार्यवाही के दौरान दल प्रभारी शिवनारायण रैकवार, राजू रैकवार, उमेश चौरसिया एवं टीम के कर्मचारी उपस्थित थे।