इल्लीगल लिकर(अवैध शराब) इसकी जद में क्या बच्चें क्या बड़े क्या जवान सब आजे हैं ..समय समय पर पुलिस सूचना के अनुसार धरपकड़ जप्ती की कार्यवाई करती हैं
मप्र, सागर–/ शहर सहित जिले के देहात थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की खबरे मिल जाती हैं पुलिस भी कार्रवाइयों से नही चूकती…अवैध शराब की बिक्री को बड़ावा आम जनता ने भी दिया हैं आपके आस पास में अगर इस तरह के कारोबार जारी हैं तो नजदीकी थाना चौकी में जानकारी दें सकते हैं और सागर की बात करे तो यहां पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने स्वयं जनसुनवाई में ऐसे ऐसी कई गुप्त सूचनाओं पर अलग से टीम बना कर करवाई कराई हैं तो वहां भी सबके लिए दरवाज़े खुले हैं..
अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में आज चौकी बरा थाना बंडा क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर पवन लोधी से अवैध देसी शराब के 39 पाओ तथा केशरी लोधी से छत्तीस पाओ अवैध देसी शराब कुल 75 पाव देशी शराब कीमती ₹6000 जब्त की गई दोनों के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया !