राष्ट्रीय प्रतियोगिता “द अर्बन लर्नेथॉन” में सागर बना देश में विजेता 

राष्ट्रीय प्रतियोगिता “द अर्बन लर्नेथॉन” में सागर बना देश में विजेता 

सागर। देशभर में सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों की पहचान कर विभिन्न राज्यों और शहरों में सहयोगात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ अर्बन अफेयर्स(एनआईयूए) द्वारा राष्ट्रीय शहरी शिक्षण कार्यक्रम(एनयूएलपी) के तहत आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता “द अर्बन लर्नेथॉन” के बुधवार को घोषित हुए परिणाम में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्मार्ट सिटी एसपीवीज केटेगरी में देश में प्रथम विजेता घोषित किया गया। राष्ट्रीय शहरी शिक्षण मंच भारत की सबसे बड़ी शहरी शिक्षण प्रतियोगिताओं में से एक इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेट चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी कम्पनी सचिव रजत गुप्ता ने सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास एवं शहरी जीवन गुणवत्ता में सुधार हेतु किए गए विभिन्न परियोजना कार्यों की जानकारी सहित प्रविष्टि जमा कर सहभागिता की। सीवरेज और स्वच्छता, शहरी प्रबंधन, ई-गवर्नेंस, शहरी गतिशीलता एवं आवागमन, पर्यावरण व जलवायु और सामाजिक पहलुओं की दृष्टि से शहर को बेहतर बनाने हेतु अपनाएं गए सर्वोत्तम समाधानों के आधार पर मार्च 2023 में आयोजित इस राष्ट्रव्यापी चैलेन्ज में देश के 21 राज्यों और 4 केंद्रशासित प्रदेशों से 1 लाख से अधिक संस्थाओं ने रजिस्ट्रेशन किए थे इनमें से 264 शहर और संस्थाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के सर्वोत्तम समाधानों व कार्यों सहित प्रविष्टिया इस प्रतियोगिता हेतु जमा की गईं थी। विभिन्न श्रेणियों और चरणों में परीक्षण के पश्चात 51 प्रवीष्ठियों को शार्ट लिस्ट किया गया। इनमें से सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित सर्वसुविधायुक्त स्मार्ट पार्को, सेल्फी पॉइंट एवं अन्य शहर विकास कार्यों से शहरी जीवन स्तर गुणवत्ता में हुए सुधार के लिए देशभर में सराहना मिली। इसके साथ ही कामकाजी महिलाओं की सहूलियत, सुरक्षा और बेहतर सुविधाएं प्रदान कर उनके लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग की दृष्टि से तैयार किए गए सर्वसुविधायुक्त वर्किंग वुमन हॉस्टल की भी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के माध्यम से सराहना करते हुए सागर स्मार्ट सिटी को विजेता घोषित किया गया। 45 दिनों तक चले इस अखिल भारतीय चैलेंज इस द अर्बन लर्नेथॉन प्रतियोगिता का एक उद्देश्य यह भी था की विभिन्न शहरी संस्थाएं अपने-अपने शहर के उत्कृष्ठ नवाचारों से परिचित कराएं और देश की अन्य संस्थाओं द्वारा अपनाएं गए सर्वोत्तम समाधानों और नवाचारों से परिचित हों। विभिन्न नवाचारों से सीखकर अपने शहरों में भी ऐसे उत्कृष्ठ समाधानों को लागु करें व शहरी जीवन गुणवत्ता में सुधार कर श्रेष्ठ शहर राज्य व देश के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top