कार सवार बीटेक के छात्र की चाकू मारकर हत्या, युवती और युवक फ़रार
इन्दौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में मेरियट होटल के सामने कार सवार युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार तीन लड़के और एक युवती ने हत्या को अंजाम दिया है। मृतक का नाम मोनू उर्फ प्रभास पवार है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। मोनू बीटेक छात्र था। मूलतः सीहोर का रहने वाला मोनू साकेत नगर में एक अपार्टमेंट में रहता था। पुलिस को पता चला कि हत्या में जनता कॉलोनी की तन्या नामक युवती का हाथ है। वह अपने दोस्तों के साथ स्कूटर से आई और कार रुकवाई। मोनू के साथ कार में बैठे टीटू और विशाल, रचित से मिली और रचित पर हमला किया। रचित बच गया। मोनू को चाकू लग गए। मोनू के सीने में चाकू लगा और मौत हो गई।