होटल रॉयल पैलेस में हरितालिका तीज पर संकल्प के साथ पौधे दिये गए उपहार में
सागर। हरितालिका तीज के अवसर पर होटल रॉयल पैलेस में हरियाली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महिला मंडल द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुये प्रकृति को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। होटल रॉयल पैलेस की एमडी रितू सिंह ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वृक्षों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का संदेश देते हुये कहा कि हम सभी सखियों को संकल्प लेना चाहिये कि हम वृक्षों की रक्षा एवं सुरक्षा करेंगे तथा अपने बच्चों को भी प्रकृति से प्रेम करना सिखायेंगे। श्रीमति रितु सिंह ने सभी सखियों को उपहार के रूप में पौधे भेंट किये।इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों की उपस्थिति दी महिला मित्र मंडली ने विभिन्न गीत एवं लोक संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर होटल रॉयल पैलेस की एमडी रितू सिंह तथा उनकी सखियां अंशू सिंह, प्रीति सिंह, दीपिका ठाकुर, अनु शैलेन्द्र जैन सहित मित्र मंडली की समस्त सखियां उपस्थित रहीं।