जिला शहर कांग्रेस की कार्यकारणी घोषित आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर शहर में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला कार्यकारणी घोषित कर सक्रिय लोगो को संगठन में जिम्मेदारी सौपी गई है ।
सागर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जिला संगठन की प्रभारी श्रीमतीअंजू बघेल एवं सह प्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी की सहमती से एवं प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह के अनुमोदन के बाद जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कार्यकारणी घोषित की है ।
संगठन में नवनियुक्त सभी पदाधिकारीयों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र आपना पदभार ग्रहण कर संगठन की अपेक्षा के अनुरूप जनता के बीच कार्य करे ।
जिला कार्यकारणी में दीनदयाल तिवारी को स्थायी मंत्री, श्री प्रशांत समैया को कोषाध्यक्ष, आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर को जिला प्रवक्ता नियुक्त किये गए है ।
जिला कार्यकारणी में प्रिंस जैन, राकेश राय, श्री शरद पुरोहित, राजू राठौर, प्रदीप (पप्पू) गुप्ता, नीरज मुखारया, गोविन्द प्रसाद बक्सी (राजू), शैलेन्द्र तोमर, सुलतान कुरैशी अनिल कोठारी, श्री लखन राठौर, प्रदीप जैन, बाबु सिंह यादव, शरद राजा सेन, ताहिर खान, प्रभात जैन, भैयन पटैल, लीलाधर सूर्यवंशी, मुन्ना विश्वकर्मा, जमना सोनी, ओमकार साहू, राजाराम सरवैया, आशीष ज्योतिषी, सुनील भदौरिया, अनिल सोनी, संदीप भोजक, रिंकू केशरवानी उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए है ।
जिला कार्यकारणी में श्रीमती सुलेखा राय, रूपनारायण यादव, श्रीमती ऋचा सिंह, संजय कटारे, शालू खान, बलराम साहू, विनोद सोनी, अभिनव बिल्थरे, राजू ठाकुर, गोपी यादव, गोपाल तिवारी, गंगाराम ठेकेदार, नरेन्द्र मिश्रा, कमलेश तिवारी, राकेश छावड़ा, शरद मिश्रा, श्रीमती किरण सोनी, जय रैकवार, सुनील सिन्हा, श्रीमती मीरा अहिरवार, अमित चौरसिया, चुन्नी पटैल, श्रीमती शशि जाटव, रोशनी खान, नीलोफर चमन अंसारी, श्रीमती रंजीता राणा, उमर खान, रिषभ जैन, जाहिद ठेकेदार, सुनील सोनी (सिंधी), अभिलाष जैन, धर्मेन्द्र चौधरी, रसीद राईन, श्री नदीम कुरैशी, श्री हरिशचन्द्र सोनवार, शेर खान, विद्याभूषण तिवारी, चमन अंसारी, ब्रजेन्द्र नगरिया, पवन पटैल, कैलाश बडोनिया, सोनी, श्री तारिक खान शालू, श्री राजेश कोरी, श्री संजय टकरानी, श्री राहुल तिवारी, श्री मनोज पांडे, श्री रजनीश ठाकुर, श्री शरद मिश्रा, श्री ऋषि जैन, श्री शरद बोहरे, श्री राजेश यादव, श्री स्वप्निल गुप्ता, श्री रवि अग्रवाल, श्री विनोद सोनी, श्री मनीष जैन, श्री लाखन सिंह, श्री एजाज राईन, श्री समीर चौरसिया, श्री साबिर अली, श्री अरुण साहू, श्री अभिजीत बिल्थरिया, श्री रूपेश ठेकेदार, श्री मुरलीधर अहिरवार, श्री अभय ठाकुर को महामंत्री नियुक्त किया गया है ।
जिला कार्यकारणी में श्री महेश अहिरवार, श्री सुनील पावा, श्री राजीव जैन, श्री भानसिंह अहिरवार, श्री नाथूराम चौधरी, श्री देवका विश्वकर्मा, श्री नरेन्द्र अहिरवार, श्री कल्लु पटैल, श्री कुंदन विश्वकर्मा, श्री राहुल व्यास, श्री विनोद कोरी, श्री भूरे खटीक, श्री दिलीप साहू, श्रीमती चन्द्रप्रभा दुबे, श्री कुंजी लडिया, श्रीमती गीता सोनी, श्रीमती कुशुम सिन्हा, श्री गुड्डा डायमंड रजक, श्री पवन जाटव, श्री कुंदन जाट, श्री नीलेश (नीलू ) दीवान, श्री अकबर राईन, श्री नरेश वाल्मीकि, श्री दुलीचंद सकवार, श्री शैलेष अकेला, श्री सौरभ चौकसे, श्री वसंत चौरसिया, श्री देवेश मिश्रा, श्री नुरुल हसन (राजा पठान), श्री अभिनव मिश्रा ,श्री सुरेन्द्र जैन, श्री चेतन राजपूत, श्री अमित तिवारी, श्री महेंद्र मिश्रा श्री रिचर्ड, श्री पप्पू गोस्वामी, श्री अलीम खान (तज्जु), श्री अजय दुबे, श्री शैलेन्द्र सेन, श्री अनिल जैन, श्री अशोक नागवानी, श्री वीरेन्द्र महावते, श्री अकरम खान, श्री अरविन्द माछंदर, श्री हरिनारायण कोरी, श्रीमती जानकी सेन, श्री जुनैद अंसारी, श्री दुर्गा रावत को सचिव नियुक्त किया गया है ।
जिला कार्यकारणी में श्री नंदलाल चौधरी, श्री अरविन्द भाई पटैल, श्री प्रेमनारायण मिश्रा, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री संतोष पांडे, श्री स्वदेश जैन, श्री सुरेन्द्र चौधरी, श्री सुनील जैन, श्रीमती माधवी चौधरी, श्री त्रिलोकीनाथ कटारे, श्री कैलाश सिंघई, श्री सतीश चंद रावत, श्री चतुर्भुज सिंह राजपूत, श्री अवध बिहारी बिल्थरे, श्री भोलेश्वर तिवारी, श्री शुकदेव तिवारी, श्री के.के. सिलाकारी, श्री भूपेंद्र गुप्ता, श्री बुन्देल सिंह बुंदेला, श्री खेमचंद जैन, श्री मणिकांत चौबे, श्री सिद्धगोपाल तिवारी, श्री विमल जैन, श्री मधुसूदन सिलाकारी, श्रीमती निधि सुनील जैन, श्री गुरजीत सिंह अहलूवालिया, श्री परमेष्ठी जैन, श्री जगदीश यादव श्री अरुण मिश्रा, मो. अलताफ कादिर राईन, श्री राम शर्मा, श्री राजकुमार कोरी, श्री रामनाथ यादव, श्री पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, श्री मुकुल पुरोहित, श्री रामजी दुबे, श्री जीतेन्द्र रोहण, श्री अब्दुल रफीक गनी, श्री सी. बी. तिवारी, श्रीमती रेखा चौधरी, श्री सुरेन्द्र सुहाने, श्री ओमप्रकाश पंडा को आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है ।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
- 20 / 08 : कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- 20 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी
- 20 / 08 : MP: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते को सौंपा गया ज्ञापन
- 20 / 08 : कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
जिला शहर कांग्रेस की कार्यकारणी घोषित,अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की सूची जारी
KhabarKaAsar.com
Some Other News