पोषण, स्वच्छता और जागरूकता से मां अपने बच्चे के साथ साथ परिवार को भी सुरक्षित करती है: अनुश्री जैन
बच्चों के लिए उचित पोषण, उत्तम स्वास्थ्य ही हमारी पहली प्राथमिकता :– श्रीमती जैन
सागर। सागर विधायक शैलेन्द्र जैन के जन्मदिवस पर उनकी अर्धांगिनी श्रीमति अनुश्री जैन ने सागर विधानसभा क्षेत्र के सभी आगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों को पोषण किट वितरित करने का संकल्प लिया था जिसके तहत वह लगातार वार्ड वार्ड पहुंचकर आगनवाड़ी के बच्चों से मिल रही है। यह ऐसे बच्चे है जो की कुपोषित है या पूर्व में कुपोषण ग्रस्त थे। बच्चों को पोषण किट भेंट करके उनकी माताओं को जागरूक करने का कार्य श्रीमति जैन कर रही है। जिसके तहत श्रीमति अनुश्री जैन ने काकागंज वार्ड, पंतनगर वार्ड, सूबेदार वार्ड एवं लक्ष्मीपुरा वार्ड में आगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों के बीच पहुंचकर अभिभावकों से बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही आगनवाड़ी केन्द्रों पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना l
श्रीमति अनुश्री जैन ने बताया की वह कुपोषित बच्चों एवं सामान्य बच्चों को पोषण आहार सामग्री वितरित कर रही है एवं उनकी माताओं से संपर्क कर उनको साफ सफाई एवं सेहत के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है, इस हेतू आगे भी सभी 48 वार्डो की आगनवाड़ी में वह पहुंचेंगी l उन्होंने बताया की आज 4 वार्डों के 22 केंद्रों के लगभग 150 बच्चों को यह विशेष आहार पोषण किट प्रदान की l आगे भी यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
कार्यक्रम में अंत्योदय समिति अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौबे, एम.आई.सी. सदस्य सुश्री मेघा दुबे, पार्षद नीरज कोरी, पार्षद भरत अहिरवार, पार्षद रूबी पटेल, पार्षद प्रतिनिधि पलाश जैन, श्रीमति प्रीति शर्मा, महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी श्रीमति सोनम नामदेव, सुपरवाइजर श्रीमति रजनी जारोलिया एवं वार्डों की आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित रही।