घर वालो की मर्जी के खिलाफ की थी शादी, होटल में मिला दंपति का शव
इंदौर। परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने वाले युवा दंपत्ति के शव सोमवार को संदिग्ध हालात में एक होटल के कमरे से बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक पहली नजर में देखने से पता चला कि युवक ने आत्महत्या की है जबकि युवती की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. वहीं पुलिस हर एंगल से जांच मामले की जांच कर रही है. भंवरकुआं पुलिस थाने के प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि रिंग रोड के एक होटल के कमरे में राहुल वर्मा (22) का शव पंखे से बंधे फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि उनकी पत्नी नंदिनी सोलंकी (20) का शव बिस्तर पर पड़ा था. इस घटना के बाद कई तरह के चर्चाएं चल रही हैं.किराए पर लिया था कमरा
उन्होंने बताया कि युवा दंपत्ति ने 22 जुलाई को होटल में किराए पर कमरा लिया था और कमरे से बदबू आने पर होटल के कर्मचारियों ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दंपत्ति के आंशिक रूप से सड़े शव बरामद किए गए. चौरसिया ने बताया कि राहुल और नंदिनी ने करीब डेढ़ साल पहले अपने परिवारों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था, लेकिन कुछ समय बाद अलगाव के चलते नंदिनी अपने मायके में रह रही थी.
उन्होंने बताया कि युवा दंपत्ति के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. चौरसिया ने बताया, “पहली नजर में लगता है कि राहुल ने फांसी लगा कर आत्महत्या की, जबकि नंदिनी की मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी.” थाना प्रभारी ने बताया कि दंपत्ति संदिग्ध हालात में मौत को लेकर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.