25 जुलाई से 20 अगस्त तक भरे जाएंगे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन
निगमायुक्त ने वार्डवार दल गठित कर आवेदन लेने हेतु स्थान नियत किए
सागर। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका मजबूत करने हेतु राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत राज्य शासन ने योजना के प्रावधानों के अंतर्गत पात्रता में संशोधन किया है इन संशोधनों के आधार पर नवीन पात्रताधारी विवाहित महिलाओं से आवेदन 25 जुलाई से 20 अगस्त तक लिए जाएंगे । इस संबंध में शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 में नवीन संशोधनों के अनुक्रम में क्रियान्वयन हेतु पात्र आयु वर्ग बहनों को शासन गाइडलाइन अनुसार आधार कार्ड /समग्र आईडी/ ईकेवाईसी /बैंक अपडेशन कार्य पूर्ण किया जाना है जिस हेतु आंगनबाड़ी केंद्र अनुसार लाडली बहना योजना के हितग्राही कैंप सरलता से समय अनुसार मौके पर ही एक बार में पात्र आवेदक का आवेदन फार्म पूर्ण कर आवेदकों को उसकी पावती दी जाएगी। दिनांक 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष पर उससे अधिक तथा 23 वर्ष से कम आयु की समग्र पोर्टल पर आधार ईकेवाईसी पूर्ण विवाहित महिलाओं को आवेदन हेतु पात्रता होगी इसके अतिरिक्त दिनांक 1 जनवरी 2023 को 21वर्ष या उससे अधिक तथा 23 वर्ष से कम आयु की समग्र पोर्टल पर आधार ईकेवाईसी पूर्ण विवाहित महिलाओं को आवेदन हेतु पात्रता होगी । दिनांक 1 जनवरी 2023 को 23 वर्ष या उससे अधिक तथा 60 वर्ष से कम आयु की ऐसी विवाहित महिलाएं जिन्होंने स्वयं के परिवार में ट्रैक्टर होने के कारण आवेदन नहीं किया है वे महिलाएं आवेदन कर सकेगी उक्त कार्यक्रम दिनांक 25 जुलाई से 20 अगस्त तक होगा । इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्रीचंद्रशेखर शुक्ला ने वार्डवार वार्ड प्रभारी /आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दल गठित कर उनके द्वारा आवेदन लेने हेतु वार्ड वार स्थान नियत किए हैं जो इस प्रकार है–डॉ. हरिसिंह गौर वार्ड एवं इंदिरानगर वार्ड- सिंधी धर्मशाला , सिविल लाइन वार्ड- भारत माता चौराहा पार्षद कार्यालय ,मधुकरशाह वार्ड -कम्युनिटी हॉल बरिया तिगड्डा ,शिवाजी वार्ड- फौजदार कॉलोनी के सामने कांप्लेक्स वन विभाग के सामने गोपालगंज वार्ड -जैन धर्मशाला , वृंदावन वार्ड -सांसद कार्यालय, कृष्णगंज वार्ड- बिजासेन मंदिर ,शनिचरी वार्ड- कम्युनिटी हॉल, परकोटा वार्ड- म्युनिसिपल स्कूल का हाल, लाजपतपुरा वार्ड कम्युनिटी हॉल, शुक्रवारी वार्ड- पार्षद कार्यालय दयानंद वार्ड -सामुदायिक भवन , लच्छू चौराहा , तिलकगंज वार्ड- आंगनबाड़ी केंद्र होटल राम सरोज के पीछे, भगवानगंज वार्ड- गुरु रविदास सामुदायिक भवन गणेश मंदिर पार्षद कार्यालय, विट्ठल नगर वार्ड- अंबेडकर भवन देवेंद्र अहिरवार पार्षद कार्यालय के पास, गुरु गोविंद सिंह वार्ड- डॉ भीमराव अंबेडकर धर्मशाला गणेश चौराहा के पास, सुभाष नगर वार्ड -मलपुरा सामुदायिक भवन , तुलसी नगर वार्ड- पार्षद कार्यालय, शास्त्री वार्ड- पार्षद कार्यालय ,संत कंवर राम वार्ड- झूलेलाल धर्मशाला, संत रविदास वार्ड- पार्षद कार्यालय, वल्लभ नगर वार्ड -बड़ी माता मंदिर परिसर, मोती नगर वार्ड- माता मडिया के पास , चंद्रशेखर वार्ड- पट्ठा मंदिर ,कटरा वार्ड -पद्माकर स्कूल कटरा, जवाहर गंज वार्ड – म्युनिसिपल स्कूल का हाल, रामपुरा वार्ड , म्युनिसिपल स्कूल का हाल, इतवारी वार्ड- नीलकंठेश्वर मंदिर ,गांधी चौक वार्ड- पार्षद कार्यालय ,रविशंकर वार्ड- पार्षद कार्यालय, नरयावली नाका वार्ड- पार्षद कार्यालय ,मोहन नगर वार्ड -पार्षद कार्यालय ,राजीव नगर वार्ड- पटेल मंदिर ,विवेकानंद वार्ड -सूर्य विजय अखाड़ा परिसर संत कबीर वार्ड -सामुदायिक भवन, केशव गंज वार्ड पार्षद कार्यालय , सूबेदार वार्ड -गोपाल जी मंदिर, चकरा घाट वार्ड -पार्षद कार्यालय, बरियाघाटवार्ड- पार्षद कार्यालय, लक्ष्मीपुरा वार्ड -मोराजी स्कूल, पुर ब्याऊ वार्ड -पार्षद कार्यालय , काकागंज वार्ड- कोरी समाज धर्मशाला ,पंतनगर वार्ड- कोरी समाज सामुदायिक भवन गणेश मंदिर के पास तिली वार्ड- पार्षद कार्यालय ,बाघराज वार्ड -श्री साईं राम पेट्रोल पंप सोमनाथ पुरम के बाजू में ,अंबेडकर वार्ड बालाजी भवन व्यायामशाला विधायक कार्यालय के पास।