मंत्री भूपेंद्र सिंह 25 जुलाई को बालाघाट में संत रविदास समरसता यात्रा में शामिल होंगे
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह 25 जुलाई को बालाघाट पहुंच कर संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि आगामी 12 अगस्त को सागर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सौ करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे संत श्री रविदास मंदिर एवं शोध अध्ययन केंद्र का भूमिपूजन करेंगे, इस उपलक्ष्य में शुरू की जा रही समरसता यात्राओं में से एक यात्रा बालाघाट से आरंभ होकर सागर पहुंचेगी।