आप की युथ विंग ने मप्र और मणिपुर में महिला उत्पीड़न तथा हिंसा के विरोध शवयात्रा निकाल अंतिम संस्कार किया
सागर। मणिपुर में जारी हिंसा,महिला उत्पीड़न तथा मध्यप्रदेश में महिलाओं संबंधित बढ़ते अपराध ,बलात्कार,उत्पीड़न के विरोध में आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने आज कालीचरण चौराहे से सिविल लाइन चौराहे तक एवं सिविल लाइन चौराहे से कालीचरण चौराहे तक मध्यप्रदेश सरकार तथा मणिपुर सरकार की शवयात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया ।
अंतिम संस्कार पुतला दहन के दौरान पुलिस बल द्वारा पुतला छीना और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की जिससे आप कार्यकर्ता पुतला दहन करने में नाकाम रहे
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश एवं मणिपुर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं दोनों सरकारों के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा।
मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ धरणेंद्र जैन ने बताया कि मणिपुर के हालात खराब है लगभग 2 माह से वहाँ हिंसा जारी है,हत्या,बलात्कार,महिलाओं को निर्वस्त्र कर जुलूस निकालने की घटनाओं से सारा देश आहत है । मध्यप्रदेश में भी बलात्कार और महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ गयीं है,बुजुर्ग महिलाओं ,नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहें है,अपराध बढ़ रहे है।बढ़ती हैवानियत,हिंसा,अपराध और महिला उत्पीड़न रोकने में मणिपुर और मध्यप्रदेश सरकार असफल रही है इस कारण मणिपुर और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देना चाहिये।
जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि मणिपुर एवं मध्य प्रदेश की की घटना से बीजेपी का महिला विरोधी चेहरा उजागर हुआ I
यूथ विंग अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले मै पहले स्थान पर हैI
पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष एड रामदास राज ने कहा कि मणिपुर की घटना दुनिया में भारत की छवि को शर्मसार करने वाली हैं
प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सयुक्त सचिव डॉक्ट धारणेंद्र जैन जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार, पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष एड रामदास राज, यूथ विंग जिला अध्यक्ष शैलेंद यादव पूर्व जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज, जिला प्रवक्ता अमर चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक चौरसिया, महिला बिंग की जिला अध्यक्ष रश्मि पाटकर पूर्व महापौर प्रत्याशी सावित्री पटेल, भूमी चौरासिया,राजेश पटेल,गणेश टेलर, मुन्ना लाल पटेल, जयराम तिवारी ,मुकेश सूर्यवंशी, चिंतामणि चाचा ,दिनेश ऑटो ,राजकुमार पटेल ,राहुल अहिरवार ,सचिन अहिरवार ,ललित सूर्यवंशी, मोनू पटेल, उमेश पटेल ,दीपक चौधरी, कैलाश राज ,सुरेश गुप्ता , श्रुति यादव, देवेंद्र कुमार ,बदन सिंह अहिरवार , नीलेश अहिरवार,बबलू चौधरी ,वीरेंद्र कबीरपंथी, गुलशन विश्वकर्मा, मुवीन मंसूरी ,आमिर खान, सलमान ,रईस ,शाहरुख ,पुष्पेंद्र सिंह, दीपक चौधरी ,मोहसिन खान ,कपिल चौबे, महेंद्र राज ,कल्लू जैन ,विनय नामदेव, एसके खत्री ,शेखर अहिरवार, मुकेश, पवन, वीरेन्द्र जाटव,राकेश कुमार अहिरवार,मो रायन इत्यादि