बीमार स्कूली छात्राएं सरकारी इलाज से बंचित – शारदा खटीक

बीमार स्कूली छात्राएं सरकारी इलाज से बंचित – शारदा खटीक

सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस की महासचिव एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा खटीक ने पुरानी सदर स्कूल की बीमार 9 छात्राओं से आज गणेश नर्सिंग होम में जाकर जानकारी ली छात्राओं ने बताया कि 2 दिन पहले स्कूल में बाथरूम में कोई केमिकल डाला गया जिसकी दुर्गंध से हम सभी छात्राएं बेहोश हो गई हमारे पालकों को 3 घंटे बाद खबर दी गई हमें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दूसरे दिन ही वहां से हमें डिस्चार्ज कर दिया गया छात्राओं के पालकों ने बताया कि सभी छात्राओं की हालत ठीक नहीं थी बेहोशी के हालत में ही छात्राओं को सिविल अस्पताल से छुट्टी करदी गई हमने गणेश नर्सिंग होम में इन्हें भर्ती कराया यहां उनका इलाज चल रहा है स्कूल के प्रिंसिपल छात्राओं को देखने तक नहीं आए उनसे फोन पर चर्चा की तो उन्होंने जवाब दिया कि हमें कोई मतलब नहीं आप स्वयं इलाज करवाएं । गणेश नर्सिंग होम में रानी पटेल , राखी पटेल , जानकी पटेल , दुर्गा बंसल , राधिका पटेल , रश्मि कुशवाहा , महक अहिरवार , रहनुमा , गीता मौर्य भर्ती है जहां इनका इलाज चल रहा है सरकारी इलाज से वंचित गरीब परिवार के पालक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं । कौन से केमिकल से छात्राओं की हालत खराब हुई है प्रशासन ने जानने की कोशिश भी नहीं कर रहा है बल्कि वहां की टीचर ने रश्मि कुशवाहा, महक एवं अंजलि पटेल को धमकी दी कि आप तीनों यहां कहना कि गर्मी की वजह से हालत खराब है नहीं तो आप को फेल कर देंगे । यह सब जानकारी अजय पटेल , राहुल कुशवाहा , बबलू पटेल , विजय कुमार , हरीश , दिनेश , बृजेश पांडे आदि ने दी प्रशासन से मेरी मांग है कि छात्राओं को सरकारी इलाज कराया जावेद एवं छात्राओं की हालत क्यों बिगड़ी इसकी जांच कराकर दोषियों को दंड दिया जाए ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top