वन विभाग के प्लांटेशन में पुलिस ने दविश देते हुए जुआरियों को पकड़ा
सागर। शाहगढ़ पुलिस ने जंगल के प्लांटेशन में संचालित हो रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से नकद व बाइकें जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि जूनामल मंदिर के पीछे ग्राम मदनतला रोड पर जंगल में प्लांटेशन में जुआ फड़ संचालित हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने जंगल में पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दी।
पुलिस आते देख जुआरियों में भगदड़ मच गई। जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। जिनका पीछाकर पुलिस ने 9 जुआरियों को धरदबोचा। पुलिस ने कार्रवाई में राजू सेन उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड 8 शाहगढ, प्रदीप विश्वकर्मा उम्र 30 साल निवासी वार्ड 12 शाहगढ, दीपेश विश्वकर्मा उम्र 31 साल निवासी वार्ड 13 शाहगढ, कोमल रैकवार उम्र 36 साल निवासी ग्राम लुधियानापुरा नरवा, गोलू आदिवासी उम्र 48 साल निवासी वार्ड 2 शाहगढ, हेतराम खटीक उम्र 46 साल निवासी वार्ड 9 शाहगढ, रामकिशन यादव उम्र 38 साल निवासी ग्राम नारायणपुरा, राजीव जैन उम्र 34 साल निवासी वार्ड 7 शाहगढ और शंकरलाल साहू उम्र 45 साल निवासी सूरजपुरा बडामलहरा को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से दस हजार से अधिक नकद, ताश पत्ते, 7 बाइकें जब्त की है। जुआरियों क पकड़कर थाने लाए। जहां जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
लंबे समय से संचालित हो रहा था जुआ फड़ मदनतला रोड पर जंगल के बीच प्लांटेशन के पास लंबे समय से जुआ फड़ संचालित हो रहा था। पुलिस को मुखबिर से लगातार सूचनाएं मिल रही थी। लेकिन पुलिस ने जब भी दबिश दी तो सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस जंगल की खाक छानकर वापस लौट आती थी। लेकिन देर रात सूचना मिलते ही शाहगढ़ थाना प्रभारी कृपाल मार्कों ने हीरापुर चौकी पुलिस और छानबीला थाना पुलिस के साथ जंगल में घेराबंदी कर दबिश दी। कार्रवाई में 9 जुआरी पकड़े गए। लेकिन कुछ जुआरी भागने में सफल हो गए।