मजदूरी में मिले थे महिला को 240 सोने के सिक्के,पुलिस पर लगे हड़पने के आरोप
एक महिला को मजदूरी के दौरान सोने के 240 सिक्के मिले, जिन्हें लेकर वह अपने गांव आ गई। सूचना मिली तो पुलिस वाले महिला से जबरन सिक्के ले गए, ग्रामीणों ने आंदोलन किया तो एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामला मध्य प्रदेश के अलीराजपुर का है। जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने एक महिला को डरा धमकाकर उससे सोने के 240 सिक्के छीन कर चले गए। इनकी कीमत मार्केट में तकरीबन 2 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है।दरअसल, मामला अलीराजपुर के सोंडवा थाना क्षेत्र के बेजड़ा गांव का है। गांव निवासी रमकुबाई भयड़िया का दावा है कि वह कुछ दिन पहले गुजरात मजदूरी के लिए गई थी। वहां काम करने के दौरान उसे सोने के 240 सिक्के मिले जिसे लेकर वह चुपचाप वापस अपने घर लौट आई। धीरे धीरे गांव में इस बात की शोर हो गई और महिला ने उन सिक्कों को अपने ही घर में जमीन के नीचे छिपा दिया। महिला का आरोप है कि बुधवार को सिविल ड्रेस में आए चार पुलिसकर्मियों ने उसे डराया धमकाया और घर में जमीन खोद कर सिक्के अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी जैसे ही गांव के अन्य लोगों को मिली उन्होंने थाने का घेराव कर दिया। हालांकि किसी तरह एसडीएम प्रियांशी भंवर और एसडीओपी श्रद्धा सोनकर ने लोगों को शांत कराया। बाद और एसडीओपी श्रद्धा सोनकर ने लोगों को शांत कराया। बाद में जांच के बाद एसपी ने आरोपी थाना प्रभारी विजय देवड़ा, प्रधान आरक्षक सुरेश चौहान, आरक्षक राकेश देवार और वीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।