एयर गन के छर्रे लगने से आदिवासी नबलिक युवक की मौत

एयर गन के छर्रे लगने से आदिवासी नबलिक युवक की मौत 

रायसेन : एक आदिवासी नाबालिग युवक की शुक्रवार रात गोली लगने से मौत हो गई। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने संदेहियों को गिरफ्तार कर लिया उनसे थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना रायसेन जिले की सिलवानी के थाना बम्होरी के ग्राम पड़रिया खुर्द की है।

जानकारी के अनुसार यशवंत धाकड़ के खेत पर मजदूरी करने वाले गिरवर ठाकुर आदिवासी के पुत्र रोहित ठाकुर 13 वर्षीय की खेत पर ही बने मकान के ऊपर वाले कमरे में गोली लगने से मौत हुई है।

मृतक के पिता गिरवर ठाकुर ने बताया कि खेत पर काम करने वाले आशीष धाकड़, छोटू कृष्णा यादव शाम 7बजे जंगल में शिकार करने गए थे उसके बाद वापस आकर उन्होंने मेरे घर के ऊपर कमरे मे बंदूक रखी पर शिकार करने मेरा बेटा नहीं गया था कमरे में उनके साथ था अचानक बंदूक चलने की आवाज आई तो वह पहुंचा पर अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई मुझे आशंका है इन दोनों ने ही बेटे पर बंदूक चलाई है। सिलवानी एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार रात ग्राम पड़रिया मुर्ग में खुर्द में नाबालिग आदिवासी रोहित ठाकुर और उसके साथ खेत में काम करने वाले साथी ऊपर कमरे में चाय पी रहे थे। इसी दौरान कमरे में रखी एयर गन के छर्रे लगने से रोहित की मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। विवेचना में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मृतक के साथ जो कमरे में थे उन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top