पुलिस ने दविश देकर घर के बाड़े में गांजे की खेती कर रहे आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने दविश देकर घर के बाड़े में गांजे की खेती कर रहे आरोपी को पकड़ा

सागर। नरयावली थाना पुलिस ने घर के बाड़े में की जा रही गांजे की खेती पकड़ी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाड़े में लगे 18 गांजे के पौधे जब्त किए हैं। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम खानपुर में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगाए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। टीम ने ग्राम खानपुर पहुंचकर मुखबिर के बतायानुसार एक घर के बाड़े में दबिश दी। जहां पर गांजे के पौधे लगे हुए मिले। मामले में पुलिस ने आरोपी कंछेदी पुत्र रमेश यादव उम्र 35 साल निवासी खानपुर को हिरासत में लिया।वहीं कार्रवाई करते हुए बाड़े से 18 नग छोटे-बड़े गांजे के पौधे जब्त किए। तुलाई में गांजे का कुल वजन 48 किलो 430 ग्राम कीमती करीब 1 लाख रुपए पाया गया। पुलिस ने गांजा जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां आरोपी कंछेदी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। नरयावली थाना कंछेदी के घर के बाड़े से 18 गांजे के पौधे जब्त किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top