लापता सेवानिवृत्त एसएएफ कमर्चारी का शव कुँए से मिला, पुलिस जाँच में जुटी
सागर। मकरोनिया थाना अन्तर्गत 10वीं बटालियन से गुरुवार से लापता सेवानिवृत्त एसएएफ कर्मचारी का शव कुएं में मिला है। शव देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां टीम ने रेस्क्यू कर शव को कुएं से बाहर निकाला। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार बटालियन परिसर में रहने वाले टप बहादुर उम्र 70 साल सशस्त्र बल में कार्यरत रहने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके थे।
वह बटालियन क्षेत्र में परिवार के साथ रहते थे गुरुवार दोपहर टप बहादुर घर से निकले। लेकिन वापस लौटकर घर नहीं आए। रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने तलाश शुरू की। इसी बीच शुक्रवार को परिवार वालों को एक पुराने कुएं के पास टप बहादुर के चप्पल और लाठी पड़ी मिली। जिसके बाद एसडीईआरएफ टीम को सूचना दी गई। टीम बटालियन क्षेत्र में पहुंची और कुएं में गोताखोर उतारे । गोताखोरों ने गहरे पानी में काफी देर तक मशक्कत की। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी, इस पर टीम ने कुएं का पानी खाली कराया। पानी कम होने के बाद सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान टप बहादुर का शव कुएं में मिला, शव कुएं से निकालकर पंचनामा बनाया गया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है।