हत्या के आरोपी ने थाने में सिपाही से की मारपीट

हत्या के आरोपी ने थाने में सिपाही से की मारपीट 

जबलपुर। हत्या के प्रकरण में जमानत पर जेल से बाहर आए एक बदमाश ने गुरुवार को गोराबाजार थाने के भीतर आरक्षक को तमाचा मार दिया। जिसके बाद बदमाश ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट और फिर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गोराबाजार पुलिस ने बताया कि गोराबाजार बिलहरी मेन रोड निवासी अभिषेक रावत उर्फ गौरव ने साथी दुष्यत सिंह बिस्ट और भूपेन्द्र यादव के साथ मिलकर 10 जून 2021 की रात सिद्धघाट निवासी दुर्गा प्रसाद बैगा (20) की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने अभिषेक और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ समय पूर्व ही अभिषेक जमानत पर जेल से बाहर आया है। गुरुवार रात सूचना मिली कि वह खंदारी नाला के पास चाकू लेकर घूम रहा है और लोगों को धमका रहा है। सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची और उसे दबोच लिया। पुलिस टीम उसे थाने ले गई। पुलिस द्वारा अभिषेक को न्यायालय में पेश किया जाना था। आरक्षक ओमप्रकाश बघेल द्वारा कागजी कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान अभिषेक ने उससे लघुशंका जाने की बात कही। अभिषेक ने स्टाफ के साथ उसे बाहर भेजा और प्रधान आरक्षक के सामने बैठकर कागजी कार्रवाई करने लगा। तभी अभिषेक वापस आया। वह ओमप्रकाश के सामन खड़ा हो गया। ओमप्रकाश कुछ समझ पाता, इसके पूर्व अभिषेक ने उसे तमाचा जड़ दिया। इतना ही नहीं वहां पड़े सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। घटना के बाद अभिषेक बाहर निकलने लगा, तभी थाने में मौजूद अन्य अधिकारियों और जवानों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर धुनाई भी की गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top