डेयरी विस्थापन कार्यवाही के तहत पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर की 3 डेयरियों की 41 भैसों को शहर से बाहर से शिफ्ट किया
सागर। नगर की स्वच्छता एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही प्रतिदिन की जा रही है जिसके तहत शुक्रवार क़ो नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला के निर्देषानुसार नगर निगम की टीम द्वारा तीन वार्डो से 41 भैसों को शहर से बाहर षिफ्ट किया गया। कृष्णगंज वार्ड में दिन्नू यादव के 20 पषु वीरपुरा, षिवाजीनगर वार्ड से डालचंद पटैल के 9 पषु मोकलपुर एवं पंतनगर वार्ड से अमित घोषी के 12 पषु मझान झिरी नगर निगम के वाहन द्वारा शहर से बाहर षिफ्ट किये गये।
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने डेयरी विस्थापन कार्य में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि डेरियों को शिफ्ट करने के कार्य मे और तेजी लाएं ,प्रतिदिन अधिक से अधिक पशुओं को शहर से बाहर शिफ्ट करें । नगर विकास, स्वच्छता एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए डेयरी संचालक सहयोग कर रहे हैं तथा स्वयं स्वेच्छा से अपने पषुओं को शहर से बाहर ले जा रहे है इसलिए जिन-जिन डेयरी संचालकों का कार्य विस्थापन स्थल रतौना में पूर्ण हो गया है उन डेयरी संचालकों से चर्चा कर उनके पषुओं को विस्थापन स्थल पर शिफ्ट करें। उन्होने जोन प्रभारियों, उपयंत्रियों एवं वार्ड दरोगाओं को निर्देष दिये है कि वार्ड भ्रमण के दौरान वे आवष्यक रूप से शेष रह गयी डेयरियों को षिफ्ट करने हेतु पषु मालिकों से चर्चा करें तथा उनके बताये अनुसार उनके पषुं को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही करें। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण दल प्रभारी शिवनारायण रैकवार, राजू रैकवार ,उमेश चौरसिया सहित टीम के कर्मचारी उपस्थित थे।