कलेक्टर दीपक आर्य ने किया मूंग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण,किसान भाइयों से की चर्चा
सागर : कलेक्टर दीपक आर्य ने देवरी, गौरझामर पहुंचकर मूंग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया एवं मौके पर मौजूद किसान भाइयों से चर्चा की। इस अवसर पर डीएमओ श्रीमती राखी रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने गौरझामर के विभिन्न मूंग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया जहां उन्होंने मूंग का बारीकी से परीक्षण किया एवं तोल कांटे की भी जांच की। उन्होंने इस अवसर पर मौके पर मौजूद किसान भाइयों से चर्चा की उन्होंने किसान भाइयों से पूछा कि मूंग खरीदी केंद्र पर किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं है। समय पर सभी काम हो रहे हैं कि नहीं। तब किसान श्री अशोक यादव, श्री देवकरण ने बताया कि खरीदी केंद्र पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। आराम से खरीदी हो रही है। कलेक्टर श्री आर्य ने पहली से रखी हुई मूंग का भी परीक्षण किया। उन्होंने देवरी के सोनी बेयर हाउस खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की।