राहतगढ़ वाटरफॉल में सुरक्षा के इंतजाम सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं रहें उपलब्ध – कलेक्टर दीपक आर्य
सागर। जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल राहतगढ़ वाटरफॉल में सुरक्षा इंतजाम के साथ समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने राहतगढ़ वाटरफॉल के विकास की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, डीएफओ महेंद्र प्रकाश सिंह, सागर एसडीएम विजय डेहरिया, राहतगढ़ एसडीएम अशोक सेन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. प्रजापति, पर्यटन विकास निगम के अधिकारी पवन धाकड़, दिनेश कौशल, श्री उदय गौतम, आरसी अहिरवार, मनीष डेहरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल को राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देशानुसार राहतगढ़ वाटरफॉल का जीर्णोद्धार कर अत्याधुनिक बनाया गया है जिसमें समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उनमें सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे साथ में सुरक्षा इंतजाम भी विशेष रूप से हो। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मंत्री श्री राजपूत के निर्देश अनुसार राहतगढ़ वाटरफॉल का उन्नयन कराया गया है। जिसमें वन विभाग, राजस्व विभाग, पर्यटन विभाग के माध्यम से सभी आवश्यक कार्य सुनिश्चित कराए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यटकों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं रहे एवं सुरक्षा इंतजाम के लिए 24 घंटे सुरक्षा बल मौजूद रहे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि सभी व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए निजी एजेंसी तैनात की जाए जिससे की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सके।