शिक्षक, विद्यार्थियों की शालाओं में रहे शत-प्रतिशत उपस्थिति दायित्व का निर्वाह न करने वाले जन शिक्षकों पर होगी निलंबन की कारवाई
आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र हेतु लगाए जाएंगे विद्यालयों में शिविर – कलेक्टर श्री आर्य
शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सागर। शिक्षक विद्यार्थियों की शालाओं में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ में दायित्व का निर्वाह न करने वाले जन शिक्षकों पर निलंबन की कारवाई के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करें। छात्र-छात्राओं के आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए विद्यालयों में शिविर लगाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर दीपक आर्य ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि जन शिक्षकों को दिए गए दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन न करने पर उनके खिलाफ एवं संबंधित संकुल प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी एवं जन शिक्षकों को निलंबन किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि नामांकन का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें। जिन बच्चों के बैंक खाते की ई-केवाईसी नहीं की गई है उनकी 7 दिवस के अंदर ईकेवाईसी कराएं अन्यथा संबंधित विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षा विभाग का अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक बगैर अनुमति के वरिष्ठ कार्यालयों में उपस्थिति देता है तो तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। साथ में शिक्षकों के अधिकारी, कर्मचारियों की समस्याओं के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी अपने स्तर पर समस्याओं का निराकरण करें अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की होगी। उन्होंने शासन की लोक कल्याणकारी योजनाएं निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, निशुल्क गणवेश वितरण की भी समीक्षा की । उन्होंने कहा कि जिन मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जानी है उनके बैंक खाते अपडेट कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में बैंक खाते के कारण छात्रवृत्ति एवं अन्य लाभों से कोई भी छात्र-छात्रा वंचित नहीं होना चाहिए। सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खाते अपग्रेड कराएं एवं उनकी प्रोफाइल भी अद्यतन कराएं। कलेक्टर दीपक आर्य ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये क्षतिग्रस्त शालाओं, भवनों की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में कहा कि शालाओं में शौचालय क्रियाशील और अच्छी हालत में हो, पेयजल की पर्याप्त उपब्धता हो तथा सभी स्कूलों में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। जहाँ हैडपम्प बिगड़े हो उन्हें तत्काल सुधारवाया जाये।
श्री आर्य ने कहा कि जहाँ शाला भवनों की हालत काफी खराब हो गई हो वहाँ नया भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाये और नया भवन बनने तक कक्षायें दूसरे भवन या स्थान पर लगाई जायें। शालाओं में कक्षा एक, कक्षा छह, कक्षा आठ और आगे की कक्षाओं में बच्चों के एनरोलमेन्ट की समीक्षा भी बैठक में की गई। कलेक्टर श्री आर्य ने अगले पन्द्रह दिनों में शासकीय एवं निजी शासकीय शालाओं में कक्षा एक में कम से कम 80 फीसदी बच्चों तथा माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चों का एनरोलमेंट और शाला में उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। दीपक आर्य ने छात्र-छात्राओं को गणवेश वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुये गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने पाठ्य पुस्तकों के वितरण में गति लाने निर्देश दिये। कलेक्टर श्री आर्य ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक से कहा कि उन्हें पाठ्य पुस्तकों के ऑनलाइन वितरण व्यवस्था पर निगरानी रखनी होगी साथ ही भौतिक सत्यापन भी करना होगा।
कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में छात्रावासों में शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही छात्रावासों के लिये पालक अधिकारी नियुक्त करने कहा। उन्होंने शालाओं के निरीक्षण की व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश भी दिये। यह सुनिश्चित करने कहा कि शालाओं में शिक्षक नियमित और समय पर उपस्थित हों। कलेक्टर श्री आर्य ने अलग-अलग श्रेणी में बांटकर स्कूलों के निरीक्षण के बेहतर प्लानिंग तैयार करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूल जो शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर शिकायतें ज्यादा हैं वहां निरीक्षण कर कार्यवाही भी करे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य समीक्षा बैठक में छात्रवृत्ति वितरण एवं सीएम हेल्पलाइन की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।