बाइक पर सवार बदमाशो ने फायरिंग कर रोका ,फिर करदी लूट

MP : बाइक पर सवार बदमाशो ने फायरिंग कर रोका ,फिर करदी लूट

छतरपुर। देर रात राहगीर से लूट का मामला सामने आया है। जहां बमीठा थाना क्षेत्र में NH 39 फोर लाईन सड़क पर बाइक, मोबाइल, रुपयों की लूट हो गई। जहां पीड़ित का आरोप है कि वह एयरटेल कंपनी में काम करता है। जिसके साथ देर रात चार अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लूट कर ली। घटना NH 39 पर बामारी बीच गुरुवार देर रात को हुई । एयरटेल कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी रविन्द्र सिरोठिया ने बताया कि देर वह कंपनी का काम कर (बमीठा से मड़ला साईट की जांच कर) लौट रहा था। जहां बामारी रोड से पल्सर बाइक सवार आए 4 अज्ञात बदमाशों ने उसका पीछा कर उसकी बाइक पर पीछे से लालत मारकर गिराने का प्रयास किया। नहीं रुकने पर बदमाशों ने कट्टे से फायर किया और फिर से बाइक पर जोर से लात मारी तो वह बाइक का बैलेंस बिगड़ने से रुक गया।

घेरकर उससे उसका मोबाइल फोन, पर्स में रखे रुपए, टूल किट और बाइक लूटकर भाग गए। मोबाइल और बाइक न होने पर वह तत्काल सूचना नहीं दे सका तो उसने पैदल जाकर बमीठा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां अब पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top