कर्जदार से परेशान मां बेटे ने खाया जहर , इलाज जारी

MP : कर्जदार से परेशान मां बेटे ने खाया जहर , इलाज जारी

दमोह। अभाना में रहने वाले मां और बेटे ने एक कर्जदार से परेशान होकर जहर खा लिया। दोनों को गंभीर हालत में परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन्हें भर्ती करके इलाज दिया जा रहा है। घटनाक्रम गुरुवार रात का है।पीड़ित धर्मेंद्र प्यासी के भाई रजनीश प्यासी ने बताया उनके भाई ने दमोह निवासी ओमप्रकाश राजपूत नाम के व्यक्ति से कर्ज लिया था, जिसके एवज में उन्होंने अपना एक चेक 70 हजार का सोना उसके पास रख दिया था। उनका भाई 20% के हिसाब से ब्याज दे चुका है, लेकिन इसके बाद भी कर्जदार को और पैसा चाहिए था।

कुछ दिन पहले आरोपी से मेरे भाई ने समझौता करने के लिए कहा था कि दो लाख में समझौता कर लो। पहले तो आरोपी मान गया लेकिन बाद में वह अपनी बात से मुकर गया। रजनीश ने बताया कि मेरा भाई धर्मेंद्र दो लाख लेकर वकील के पास पहुंच गया था पैसा वकील के पास जमा है, लेकिन आरोपी वहां नहीं पहुंचा और उसने कोर्ट में चार लाख के लेनदेन का एक चेक लगा दिया, जिससे उनका भाई इससे परेशान हो गया।

भाई ने घर जाकर मां गायत्री प्यासी को जब इसकी जानकारी दी तो दोनों दुखी हो गए और उन्होंने जहर खा लिया। इसलिए दोनों को अस्पताल लेकर आए। अब पुलिस मां बेटे के ठीक होने पर उनके बयान दर्ज करेगी और उसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top