सागर में फिर हुआ एक सड़क हादसा , पुलिस आरक्षक सहित 2 की हुई मौत
सड़क हादसा। सागर। राहतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बेरखेड़ी सड़क में एक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई,,, जिसमें एक पुलिस आरक्षक भी शामिल है सड़क हादसा गुरुवार की रात्रि में हुआ जब पुलिस आरक्षक उपेंद्र सिंह ठाकुर अपने एक साथी सोनू ठाकुर के साथ सागर से अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से राहतगढ़ आ रहे थे जैसे ही ग्राम बेरखेड़ी सड़क के पास पहुंचे तभी राहतगढ़ से सागर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 7471 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक पर सवार सड़क पर गिर गए जिनको सिर में काफी चोट आई नाक कान से खून बहने लगा प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत इसकी सूचना थाने में दी थाना प्रभारी रामु प्रजापति ने अपने स्टाफ के प्रधान अश्विनी भल्ला अजय गुर्जर को मौके पर भेजा दोनों को उठाकर भागयोदय अस्पताल ले गए तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी घटना की जानकारी लगते ही एसपी अभिषेक तिवारी एसडीओपी गलेडविन ईकार सीहोरा चौकी प्रभारी शशिकांत गुर्जर मोती नगर सहित अन्य पुलिस बल अस्पताल पहुंचा देर रात तक मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए उपेंद्र ठाकुर माह जनवरी में ही राहतगढ़ थाना में आए थे वह मिलनसार सरल स्वभाव के व्यक्ति थे वही उपेंद्र ठाकुर और सोनू का बॉडी देर रात बीएमसी पहुंचाया गया आज पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा उपेंद्र ठाकुर का अंतिम संस्कार ग्राम खिरिया जिला विदिशा एवं सोनू ठाकुर का अंतिम संस्कार किया जाएगा ट्रक को जप्त कर लिया गया है ड्राइवर फरार है आगे की कार्यवाही जारी ,,