MP : KYC का झांसा देकर व्यक्ति से ठगे 25000 रुपए,जाने पूरा मामला
भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाले 77 वर्षीय बुजुर्ग के साथ आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। फरियादी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी है। जालसाज ने उन्हें केवायसी अपडेट कराने का झांसा दिया और बातों में उलझाकर मोबाइल पर आए ओटीपी पूछकर उनके खाते से करीब 25 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर पुलिस को इसकी शिकायत की, जहां से केस डायरी कोलार थाने भेज दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोलार थाने के एसआइ रविन्द्र चौकले ने बताया कि पैलेस आर्चेट नार्थ फेस-3 कोलार निवासी पृथ्वीराज वर्मा सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं। 07 जनवरी 2023 को जब वह अपने घर पर थे, तभी उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि अपना केवायसी अपडेट होना है। इस पर वह केवायसी अपडेट कराने के लिए राजी हो गए। जालसाज ने उनको बातों में फंसाया और उनके मोबाइल पर आए ओटीपी के बारे में पूछ लिया। इसके बाद उनके खाते से 25 हजार रूपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए। जब उनके मोबाइल पर बैंक की ओर से रुपये निकलने का मैसेज आया, तब उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद उन्होंने भोपाल क्राइम ब्रांच की सायबर पुलिस में लिखित शिकायत की थी। इसके बाद केस कोलार थाना को भेजा गया। जहां पर पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।