हरिद्वार के बाद देश में दूसरा झूला पुल रानगिर में हो रहा तैयार : मंत्री गोपाल भार्गव

हरिद्वार के बाद देश में दूसरा झूला पुल रानगिर में हो रहा तैयार : मंत्री गोपाल भार्गव

सागर। 13 करोड़ की सड़कों के भूमि पूजन कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र का कोई भी मजरा, टोला व ग्राम सड़क विहीन नहीं रहेगा। सभी में सीमेंट और डामर की रोड बनाई जाएंगी। आज पाटई बहेरिया सड़क का जो भूमि पूजन हो रहा है, यह बरसों पुरानी मांग थी और इस सड़क के बन जाने से रहली व देवरी में रिश्तेदारी और बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार के बाद देश में दूसरा झूला पुल रानगिर में तैयार हो रहा है। झूला पुल के तैयार होने से न केवल ऐतिहासिक बूढ़ी रानगिर जाने में सुविधा होगी। बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। साथ ही शाहपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 तक अत्याधुनिक सीमेंट रोड तैयार किया जा रहा है, जिससे जनता को रानगिर पहुंचकर माता के दर्शन करने में आसानी होगी।

इन निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन

कार्यक्रम में 13 करोड़ से अधिक की सड़कों के निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इसमें पाटई ग्राम पंचायत में 6 किमी लंबे 669.79 लाख रुपए की लागत से बनने वाला पाटई से बहेरिया मार्ग, खैराना ग्राम पंचायत में 610.46 लाख रुपए की लागत से 7.20 किमी के खैराना, मढ़ी, खामखेड़ा मार्ग और 98.64 लाख रुपए की लागत से 1.20 किमी लंबे परासई से बंगालो टोला पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया गया है। इस दौरान देवरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया, राजेंद्र जारोलिया, बलवंत सिंह, जाहर , सिंह, विजेंद्र सिंह, सुरेश पटेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री हरिशंकर जयसवाल, तहसीलदार राजेश पांडे, एसडीओ साहित्य तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top