हत्या के प्रयास में फरार आरोपी को पुलिस किया गिरफ्तार
दतिया। लगभग 6 माह से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के एक आरोपी को लांच थाना पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मामले में अभी कुछ और भी आरोपी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में पैसों के लेनदेन पर चिमघन गांव निवासी अमर सिंह कुशवाह को कुछ लोगों ने मरणासन्न किया था।
इस मामले में पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश कुशवाह, गुलाब कुशवाह, हेमंत कुशवाह और प्रताप कुशवाह के खिलाफ शिकायत की थी। सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इनमें से बुधवार को आरोपी मुकेश पिता निहालसिंह कुशवाह निवासी गांव चिताई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया किया गया है।