MP : महिला पानी की टंकी पर चढ़कर देने लगी आत्महत्या की धमकी,ससुराल वालो को मांगनी पड़ी माफी
सीहोर। एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। वह नीचे कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगी। उसका शोर सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। वह ससुराल वालों को बुलाने की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने ससुराल वालों को मौके पर बुलाया। ससुर, जेठ, जेठानी व पति ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, तब महिला नीचे उतरी। वार्ड 5 सद्दाम कॉलोनी निवासी रेहाना बी पति नकीब खान ने कुछ दिनों पहले थाने में पति के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस पर कार्रवाई की और मामला अदालत में चल रहा है। उसके बावजूद बुधवार को महिला वार्ड क्रमांक 5 स्थित मुक्तिधाम के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई। वह नीचे कूदकर जान देने की धमकी देने लगी।
पुलिस व राजस्व विभाग को इसकी जानकारी लगी। तहसीलदार अविनाश पुरानिया व थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुंचे। टंकी पर चढ़ी महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह ससुराल पक्ष के लोगों से माफी मांगे जाने की जिद पर अड़ी रही। इस दौरान यहां काफी भीड़ जुड़ गई। प्रशासन ने नगर पंचायत कर्मियों से बड़ी नेट का इंतजाम करवाया, जिससे महिला के नीचे कूदे भी तो उसे बचाया जा सके। उसके ससुर जेठ जेठानी व पति को बुलाया गया। सबने हाथ जोड़कर माफी मांगी, तभी महिला ने पति को पानी की टंकी पर बुलाया। दोनों ने कुछ देर बात की उसके बाद नीचे उतरे। थाना प्रभारी गाड़ी से महिला को थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ गई।