हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है खुरईः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है खुरईः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मंडल का सम्मेलन

सागर। इस बात को मैं पूरे गर्व के साथ कह सकता हूं कि अगर किसी को हिन्दू और मुस्लिम समाज के बीच का भाईचारा देखना है तो खुरई में आकर देखे क्योंकि यहां दोनों समाजों में भाईचारा और एक-दूसरे की संस्कृति व धर्म का सम्मान करने का अद्भुत संगम है। यह उद्गार मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ऑडिटोरियम में आयोजित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा खुरई नगर मंडल के सम्मेलन में व्यक्त किये। सम्मेलन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह का फलों से तुलादान कर सम्मान किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मुस्लिम समाज को दिलाया गया है। मुस्लिम समाज के एक हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया है। अगले हफ्ते पट्टे बांटने का काम शुरू होगा और समाज के सभी पात्र परिवारों को पहले पट्टे और फिर आवास बनाने के लिए ढाई लाख रूपए मंजूर किए जाएंगे।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अभी दो माह पहले मुख्यममंत्री कन्या विवाह के आयोजन में समाज की बेटियों के निकाह सम्पन्न कराये गए और बेटियों से मुलाकात की। मुस्लिम समाज की बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत एक-एक हजार की दो किश्ते डाली जा चुकी हैं। भविष्य में यह राशि बढ़ाकर 3 हजार रूपए की जाएगी और 25 जुलाई से फार्म भरने का काम शुरू कर इस योजना में 21 साल की बहनों को भी शामिल किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्कूल शिक्षा में छात्रवृत्ति, बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा, मेधावी छात्र योजना, संबल योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीबों को निःशुल्क राशन जैसी तमाम योजनाओं का लाभ मुस्लिम समाज को मिल रहा है।मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह सारी योजनाएं देश और प्रदेश की भाजपा सरकार ने बनाई हैं। मुस्लिम समाज से आग्रह है कि वे अपने बच्चों और महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दे और उनका लाभ दिलायें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अपने देश में लगभग 30 करोड़ मुस्लिम समाज है। देश को आजाद हुए 75 साल हो गए और लगभग 60 साल तक देश मे कांग्रेस ने राज किया। मगर मुस्लिम समाज पिछड़ा रहा क्योंकि उन्हें आपके समाज के सिर्फ वोट से मतलब था। इस पार्टी ने मुस्लिम समाज के विकास हेतु कोई काम नहीं किया। समाज को डर दिखाने का काम किया।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुस्लिम समाज के विकास हेतु देश-प्रदेश की भाजपा सरकार ने काम किये हैं। आज देश का मुस्लिम समाज आगे बढ़ रहा है। अभी विश्व की एक संस्था की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है अल्पसंख्यकों के लिए सबसे अच्छा माहौल भारत में है। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने आज ही कहा है कि मुस्लिम देशों से जो अच्छे संबंध आज हैं, वैसे पहले कभी नहीं थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में उन्हें मुस्लिम समाज के 70 प्रतिशत से अधिक लोगों ने वोट दिया था। पिछले लोकसभा चुनाव और यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज ने भाजपा को वोट दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में पूरा मुस्लिम समाज भाजपा के साथ होगा।

 

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई में अभी सिर्फ एक साल में मुस्लिम समाज के विकास हेतु 4 करोड़ रूपए दिये जा चुके हैं। मंत्री श्री सिंह ने सम्मेलन में कब्रिस्तान की बाउण्ड्रीवाल के लिए 90 लाख, कब्रिस्तान में 3 हाई मास्ट लाईट के लिए 5 लाख, सामुदायिक भवन हेतु 60 लाख, ईदगाह में कोटा स्टोन हेतु 10 लाख तथा कब्रिस्तान में भवन निर्माण हेतु 40 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की।

सम्मेलन में हाजी अब्दुल कय्युम, हाजी मोइनुद्दीन जीलानी, हाजी कमाल, हाजी जहीर अब्बासी, मुनव्वर खान, अब्दुल रज्जाक खान सहित भाजपा के नेता, कार्यकर्ता, मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नागरिकगण एवं आमजन उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top