नलजल योजना के पाइप भरकर आ रहे ट्रक में लगी आग ,ड्राइवर ने कूंदकर बचाई अपनी जान 

नलजल योजना के पाइप भरकर आ रहे ट्रक में लगी आग ,ड्राइवर ने कूंदकर बचाई अपनी जान 

सागर। जिले के राहतगढ़ मैं आज एक आगजनी का मामला सामने आया,, जिसमें चलते मिनी ट्रक में आग लगने से ट्रक जलकर खाक हो गया ड्राइवर ने कुदकर जान बचाई राहतगढ़ सागर रोड पर हाथी बांन घाटी के आगे मजार के पास एक आयशर ट्रक में आग लग गई जो जलकर खाक हो गया ट्रक में नल जल योजना के पाइप भरे हुए थे तामोड से सीधी जा रहे थे ट्रक चालक इकबाल ने बताया की वह एमपी 13 जेड सी 9923 आईसर गाड़ी में पाइप भरकर निकला और राहतगढ़ से कुछ दूरी पर आगे बढ़ा के गाड़ी से मैं स्पार्किंग हो गई और धुआं निकलने लगा मैंने ब्रेक लगाने की भी कोशिश की लेकिन ब्रेक भी नहीं लगे और गाड़ी में अचानक आग बढ़ने लगी तो मैं अपनी जान बचाकर गाड़ी से कूदकर भाग खड़ा हुआ तब तक गाड़ी में बहुत आग लग चुकी थी तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची राहतगढ़ और सागर से फायर ब्रिगेड बुलवाया गया तब तक सामान सहित जलकर गाड़ी खाक हो गई इस दौरान जाम की स्थिति बनी लेकिन थाना प्रभारी रामु प्रजापति अपने स्टाफ सहित व्यवस्था बनाए रहे रखें रहे थाना प्रभारी रामु प्रजापति ने बताया कि जैसे आग लगने की सूचना मिली मैं अपने स्टाफ साथ मौके पर पहुंचे हालांकि ड्राइवर को कोई क्षति नहीं पहुंची लेकिन गाड़ी जलकर सामान खाक हो गई है आगे की कार्रवाई जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top