सुलभ कांप्लेक्स के टैंक पर छिपे रखी थी सागौन की सिल्लिया,वन विभाग ने की जप्त

सुलभ कांप्लेक्स के टैंक पर छिपे रखी थी सागौन की सिल्लिया,वन विभाग ने की जप्त

सागर। जरूवाखेडा– सागर उत्तर वन मंडल के खुरई रेंज अंतर्गत वन चौकी जरूवाखेड़ा के आर एफ 70 उत्पादन क्षेत्र मैं अवैध रूप से सागौन की कटाई की जा रही है, जहां दो सागौन के ढूड भी पाए गए है, जहां वन विभाग ने दबिश देकर ठाकुर बाबा मंदिर के सुलभ कांप्लेक्स के टैंक पर रखे सागौन के बेश कीमती 6 नग सिल्ली को जप्त किया है,मुखबिर की सूचना के अनुसार कांपलेक्स के टैंक पर सागौन की सिल्ली बनाने का काम चल रहा था,जिसकी जानकारी वन विभाग को मुखबिर की सूचना से लगते ही मौके पर पहुंचकर मंदिर परिसर की तार फेंसिंग के अंदर टेंक पर छिपे रखें सागौन की सिल्लिया और बड़ी मात्रा में सागौन की कतरन मौके पर वन विभाग को मिली. जिसे कर्मचारियों की मदद से कांप्लेक्स परिसर की बाउंड्री पर चढ़कर बाहर निकलवाई और सभी को ट्रैक्टर ट्राल की मदद से वन चौकी लेकर पहुंचे जहां सभी सिल्ली का नापतोल किया, जिसकी खुरई रेंजर चंद्रभूषण सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुर बाबा मंदिर कांपलेक्स के पीछे से सागौन के 6 नग जप्त किया गया है जिसकी कीमत 16 हजार रूपये है जिसे अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जांच उपरांत जो भी दोषी होगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी,

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top