243 क्विंटल सोयाबीन लेकर गायब हुआ ट्रक, अनलोडिंग सतना में थी

243 क्विंटल सोयाबीन लेकर गायब हुए ट्रक, अनलोडिंग सतना में थी

सागर। बैतूल आयल लिमिटेड सतना के लिए रवाना हुआ 243 क्विंटल सोयाबीन से भरा ट्रक रास्ते में गायब हो गया। वह अपने तय गंतव्य पर नहीं पहुंचा। जिससे मामला सामने आया। मामले में अनाज व्यापारी ने मोतीनगर थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार अनाज व्यापारी सचिन जैन निवासी विद्यासागर नगर कालोनी ने थाने में शिकायती आवेदन दिया। शिकायत में बताया कि वह नई गल्ला मंडी में दलहन, तिलहन के थोक विक्रेता का व्यापार करते है। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर 2022 को मसर्स आस्था इंटरप्राईसेस ट्रांसपोर्ट नई गल्ला मंडी सागर से अधिग्रहित ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 7642 में 243.55 क्विंटल सोयाबीन कीमती करीब 13 लाख 93 हजार 715 रुपए लोड कराकर बैतूल आयल लिमिटेड सतना के लिए भेजा था। लेकिन 20 नवंबर 2022 तक ट्रक नहीं पहुंचा। ऑयल मिल में पता किया तो ट्रक के नहीं पहुंचने की जानकारी मिली। जिसके बाद ट्रक के ड्राइवर को फोन लगाया। लेकिन उसका मोबाइल बंद बता रहा था। ट्रांसपोर्ट मालिक से ड्राइवर के संबंध में जानकारी निकाली। उसे तलाश किया। लेकिन ड्राइवर का कुछ पता नहीं चला है। उक्त ट्रक ड्राइवर 13.93 लाख रुपए कीमत का सोयाबीन लेकर भाग गया है। शिकायत मिलते ही मोतीनगर थाना पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 7642 के ड्राइवर के खिलाफ धारा 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top