पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

इन्दौर। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित लोधा कालोनी(महूनाका चौराहा) में सोमवार दोपहर में शराब के पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपित पति घटना के बाद अपने साथ छोटे बेटे को लेकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। थाना प्रभारी कपिल शर्मा के अनुसार पिंकी मंजे(35) की पति अनिल ने हत्या की है। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पिंकी की जिस समय हत्या हुई जब अनिल की मां भी मौके पर ही मौजूद थी।

आरोपित अनिल शराब का आदी है, वह शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। इसपर पिंकी ने मना किया तो उसका घर में रखे चाकू से गला रेत दिया। वह काफी देर तक तड़पती रही। इसके बाद उसने दम तोड़ दिया।

आसपास के रहवासियों ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। अनिल कई बार पिंकी के साथ मारपीट कर चुका है। इसके चलते वह द्वारकापुरी क्षेत्र स्थित मायके में रहने चली गई थी

15 दिन पहले ही अनिल उसे वापस यहां लेकर आ गया। दोनों की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। आठ, पांच और तीन साल के बेटे हैं। मायके वालों को सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे, बेटी के शव को देखकर पिता सहित अन्य रिश्तेदार रोने लगे।

वह पुलिस के सामने आक्रोशित होकर कहने लगे कि हमारी बेटी के हत्यारे को छोड़ना मत। दो बेटे भी बार-बार मां को याद कर बिखलते रहे, जिन्हें स्वजन संभालते रहे। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा सहित बस स्टैंड पर भी तलाश कर रही है। 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top