स्कूल चले हम कार्यक्रम के तहत निगमायुक्त पहुंचे एक्सीलेंस स्कूल
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्कूल चले हम अभियान को जन आंदोलन में परिणित करने 17 जुलाई से 19 जुलाई तक शासकीय शालाओं में जन समुदाय की सहभागिता भविष्य से भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे। श्री शुक्ला ने कक्षा ग्यारहवीं गणित संकाय के छात्र- छात्राओं से चर्चा की और उन्हें शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों जैसे कृषि अनुसंधान, इंजीनियरिंग, प्रशासनिक ,न्यायपालिका, आईटी क्षेत्रों सहित अन्य विषयों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को मार्गदर्शन दिया।
नगर निगम आयुक्त श्री शुक्ला ने अपनी शिक्षा और प्रशासनिक सेवा में आने के अनुभव बच्चों से साझा करते हुए कहा कि अगर लक्ष्य प्राप्ति के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रयास किया जाए तो कोई भी लक्ष्य पाना असंभव नहीं है। फिर चाहे वह प्रशासनिक सेवा में जाने का हो ,चाहे इंजीनियरिंग क्षेत्र में ,चाहे आईटी सेक्टर में या ,न्यायिक क्षेत्र हो, कहीं भी जाना असंभव नहीं है।
उन्होंने बच्चों को उदाहरण देते हुए बताया कि आप विषय का चयन करते समय स्वयं की इच्छा को महत्व दें। जिस विषय में रूचि हो, वही लें। पढ़ाई के लिए केवल किताबों का उपयोग करें और बिना डर के मन से अध्ययन करें । प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के समय सकारात्मक और नकारात्मक सोच के व्यक्ति मिलेंगे, परंतु अपनी सोच हमेशा सकारात्मक रखें और लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के दौरान आपस में पढ़ाई की चर्चा, किताबों का अध्ययन करने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सकारात्मक और सहयोगात्मक उपयोग लेने का परामर्श दिया । निगमायुक्त ने छात्रों को पढ़ाई की इस महत्वपूर्ण उम्र में बुरी लत से बचने की सलाह दी। जो बच्चे प्रशासनिक सेवा या आईटी सेक्टर में जाने का लक्ष्य बनाकर पढ़ाई कर रहे हैं वे अभी से सामान्य जानकारी के लिए कम से कम एक मासिक सामान्य ज्ञान की किताब का अध्ययन अवश्य करें, आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी हो ताकि आप उस हिसाब से परीक्षा की तैयारी कर सकें ।
उन्होंने कहा कि कैरियर बनाने के लिए अगर कोई शंका हो तो उसको दूर करें और लक्ष्य के प्रति दृढ़संकल्पित होकर तैयारी करें, तो सफलता निश्चित है। उन्होंने बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर देकर उनकी शंका का समाधान किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने शाला के प्राचार्य सुधीर तिवारी सहित स्कूल के शिक्षक और बच्चों के साथ मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण देखा।