पुलिस ने रचा चक्रव्यूह-गढ़पहरा हाइवे पर लूट की वारदात को सूझबूझ से ऐसे रोका-टीम को मिला ईनाम

कल देर रात एक बड़ी लूट की फ़िराक में थे लुटेरे दो स्कार्पियो गाड़ियों के साथ लूट की बड़ी वारदात को अंजाम तक पहुँचने की प्लानिंग थी 10,12 लोगों की तभी पुलिस और डायल 100 की सूझबूझ से वारदात होने से बची…

हम बात कर रहें हैं मप्र के सागर जिले की जहाँ कल देर रात 1 बजे डायल 100 को राज्य कंट्रोल रूम से सूचना मिली की कुछ लोगों के साथ मारपीट और लूट की जा रही हैं तत्काल महकमे में ख़बर आग की तरह फैल गयी पुलिस भी चौकन्नी हुई और इवेंट Frv 05 को मिला कि गढपहरा हाईवे पर ट्रक एमपी 09 एचजी 1373 के चालक महेश और बृजेश को  01.00 बजे फोरलाईन के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट करने के प्रयास से मारपीट की गई है इसके बाद पीड़ित जंगल तरफ भाग कर डायल 100 को फोन लगा रहें थे सूचना तस्दीक हेतु डायल 100 ( 05 ) के आर 244 मणि आर 404 अमन, पायलेट पुष्पेन्द्र द्वारा जरिये मोबाइल से कालर से बातचीत कर, घटना के संबंध में जानकारी ली तत्पश्चात गस्त अधिकारी प्रधान आरक्षक 1182 राजपाल सिंह को जरिये बायरलेस सूचना देकर कंट्रोलरूम को अवगत कराया। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी ने अतिoपुलिस अधीक्षक सागर राजेश व्यास, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय खरे और केंट थाने का अन्य स्टाफ में टीमों का गठन किया गया एक टीम थाना केंट मोबाइल जिसमें प्र0आर0 1182 राजपाल, आर0 801 हेमंत, आर0 247 अभिषेक सैनिक 407 पदम चालक सैनिक 430 राजेन्द्र को पटकोई के रास्ते, दूसरी टीम उनि देवराज सिंह परिहार उनि जेजे चौधरी, आर 758 आशीष आर 659 दीपक को ग्यागंज के रास्ते रवाना किया गया।
मौके पर डायल 100- 5 जो गढ़पहरा रोड पर पहुंची जहां पीडित महेश चौहान और क्लीनर बृजेन्द्र रोड किनारे झाड़ी के पास मिले जिन्होनें सम्पूर्ण घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मारपीट करने के बाद जब हम भागकर पहाड़ी के पास झाडियों के पीछे छिप गये थे तो देखा कि गढपहरा रोड नेशनल हाईवे पर एक ट्रक जो मालथौन तरफ से बहेरिया तरफ जा रहा था उस ट्रक पर दो व्यक्ति हाथ में कटर लेकर चढ़े हुए थे रस्सी काटने की कोशिश कर रहे थे ट्रक के पीछे दो सफेद रंग की स्कारपियो चल रही थी, कुछ देर बाद दोनो स्कारपियों वापिस बांदरी तरफ जाने लगी और डायल 100- 5 के सामने से निकली, पीडित ने बताया कि यह
दोनों गाडियां हैं जो ट्रक का पीछा कर रही थी तब डायल 100 क्रमांक 5 ने पीड़ित को साथ में लेकर आरोपियों की स्कारपियों गाडियों का पीछा किया तो ग्राम खजुरिया से दोनों स्कारपियो वापिस बहेरिया तरफ तेज रफ्तार से जाने लगी तब डायल 100-5 ने केंट मोबाइल को जानकारी दी चुकी

रात्रि गस्त पर थाना मोबाइल(गाड़ी) में तैनात प्रआ राजपाल और स्टाफ मौजूद थे तत्काल ही घटना स्थल पर रवाना हो गए और पुलिस ने ग्यागंज यादव वाले ढाबा के सामने हाइवे पर पत्थर डलवाये ताकि उक्त स्कारपियों को रोका जाये तथा डायल 100- 6 को सेट से संपर्क कर बाछलोन तिराहे पर रूकवाया, हाइवे पर बिछाये पत्थरों से जैसे ही स्कारपियो गाडी जिसमें लुटेरे सवार थे निकली तो दोनों गाडियों के टायर पंचर हो गये और एक गाड़ी आरोपियों ने रिछोडा टपरिया तथा दूसरी गाडी आरोपियों ने श्यामपुरा पहाडी तरफ अंधेरे में रोक दी और दोनों स्कारपियो गाडियां छोडकर जंगल तरफ भागने लगे, उक्त
स्टाफ ने हिकमतअमली से आरोपियों का पीछा किया गया किंतु आरोपीगण अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये उक्त अधिकारी व कर्मचारीगण की सूझबूझ सजगता से कोई गंभीर अप्रिय घटना घटित नहीं हुई उक्त घटना में पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही पर उप पुलिस महानिरीक्षक दीपक वर्मा द्वारा डायल 100 अमले और अन्य कर्मचारियों को कार्यालय बुलाकर नगद पुरूष्कार से सम्मानित कर हौंसला अफजाई की गई।
पुलिस टीम में सराहनीय योगदान उपुअ. यातायात संजय खरे उनि. देवराज सिह परिहार उनि जेजे चौधरी, प्रआर 1182 राजपाल, आर 801 हेमंत, आर 247
अभिषेक सैनिक 407 पदम चालक सैनिक 430 राजेन्द्र आर 758 आशीष आर 659 दीपक, आर 244 मणि आर, 404 अमन, मय पायलेट पुष्पेन्द्र, डायल 100- 06 के आर 1572 श्रीकांत, सै 399 पुरूषोत्तम पटेल एवं पायलेट प्रमोद पाण्डेय ने अहम रोल अदा किया

गजेंद्र ठाकुर क्राइम रिपोर्टर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top