MP: देवास जिले के नेमावर थाने पर पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की रविवार को ड्यूटी के दौरान स्टॉप डैम में डूबने से मौत हो गई। गम्भीर अवस्था में उन्हें हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
11 साल की नौकरी में राजाराम वास्कले ने दो एनकाउंटर किए। अपहृत किए 27 नाबालिगों को भी उन्होंने छुड़ाया था। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार बड़वानी जिले के उनके गांव में होगा थाना क्षेत्र में दौरे पर गए टीआई वास्कले को जामनेर नदी पर बने स्टॉप डेम में एक शव होने की सूचना मिली थी। वास्कले ने मौके पर पहुंचकर पानी से शव निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीआई के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने की बात कही है।
उन्होंने एक शव को दोबारा निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे डैम से गिर रहे पानी के भंवर में फंस गए। वहां मौजूद जवानों और ग्रामीणों ने रस्से की मदद से उन्हें निकाला। उन्हें अस्पताल लेकर ले गए। नेमावर से उन्हें हरदा रेफर कर दिया गया। वहां काफी प्रयास के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने टीआई राजाराम वास्कले के निधन को बड़ी क्षति बताया। घटना की जानकारी मिलने के बाद से पूरा पुलिस महकमा गमगीन है। कृषि मंत्री कमल पटेल, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने हरदा अस्पताल पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्पित किए। उसके बाद अंतिम दर्शन के लिए उनका शव नेमावर थाने लाया गया। सोमवार को बड़वानी जिले के उनके पैतृक गांव कोयडिया में अंतिम संस्कार होगा।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने देवास के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले जी की जामनेर नदी में शव निकालने के दौरान डूबने से हुई मृत्यु पर गहन दुःख प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री जी ने संवेदना प्रकट करते… pic.twitter.com/lazJ4AHsl6
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 16, 2023
पुलिस में एसआई के पद पर 2011 में नियुक्ति हुए थे। 2012 में सागर के बीना में उनकी पहली पोस्टिंग हुई। उनके कार्य को अधिकारियों ने पसंद किया। नौकरी के शुरुआती दिनों में यूपी और एमपी की बार्डर पर स्थित बीना में ट्रैक्टर चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया इंदौर तथा उज्जैन रेंज में भी रहे, जहां कई बड़ी वारदातों का पर्दाफाश करने में उन्हें सफलता मिली।